जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, भूमि विवाद से लेकर यातायात व मद्य निषेध तक कई अहम निर्देश

समाहरणालय सभाकक्ष, बक्सर में जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति, हिट एंड रन, नीलाम पत्र वाद, मद्य निषेध, खनन, विधि-व्यवस्था, भू-विवाद, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं लोक सेवा केंद्र से संबंधित मामलों की व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जनहित, विधि-व्यवस्था और पारदर्शी सेवा प्रदान करना है।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, भूमि विवाद से लेकर यातायात व मद्य निषेध तक कई अहम निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

समाहरणालय सभाकक्ष, बक्सर में जिलाधिकारी साहिला की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति, हिट एंड रन, नीलाम पत्र वाद, मद्य निषेध, खनन, विधि-व्यवस्था, भू-विवाद, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम एवं लोक सेवा केंद्र से संबंधित मामलों की व्यापक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जनहित, विधि-व्यवस्था और पारदर्शी सेवा प्रदान करना है।

-- भूमि विवाद सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि भू-समाधान पोर्टल के माध्यम से भूमि विवादों का त्वरित और प्रभावी निराकरण सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि भूमि विवाद से संबंधित किसी भी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के विरुद्ध कठोर अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को सप्ताह में एक दिन किसी एक थाने में उपस्थित रहकर भूमि विवादों की निगरानी एवं अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।

-- नीलाम पत्र वाद में सख्ती

नीलाम पत्र वाद की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने प्रत्येक थाना क्षेत्र में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध अभियान चलाकर बॉडी वारंट के अनुपालन का निर्देश दिया। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को पाक्षिक बैठक में नीलाम पत्र वादों की नियमित समीक्षा करने को कहा गया।

-- मद्य निषेध और शस्त्र लाइसेंस पर कड़ी निगरानी

मद्य निषेध की समीक्षा के दौरान अधीक्षक मद्य निषेध को थानावार शराब एवं वाहन जप्ती का विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जप्त शराबों का यथाशीघ्र विनष्टीकरण सुनिश्चित करने हेतु नियमानुसार प्रस्ताव देने को कहा गया। वहीं शस्त्र समीक्षा में निर्देश दिया गया कि जिन शस्त्रों के लाइसेंस रद्द या निलंबित किए जा चुके हैं, उन्हें तत्काल जमा करवाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

-- सीसीटीवी, यातायात और सुरक्षा व्यवस्था

कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद बक्सर को रामरेखा घाट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया। बंदरों द्वारा बार-बार सीसीटीवी तार क्षतिग्रस्त किए जाने की घटनाओं को देखते हुए वायरलेस सीसीटीवी लगाने पर जोर दिया गया। साथ ही सभी सीसीटीवी कैमरों को चालू अवस्था में रखने का निर्देश दिया गया।अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव को बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर, ब्रह्मपुर में नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए सीसीटीवी लगवाने का आदेश दिया गया।

-- आगामी पर्वों को लेकर प्रशासन सतर्क

आगामी पर्व सरस्वती पूजा, शब-ए-बारात एवं महाशिवरात्रि के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव को बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत अधिक से अधिक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। नगर परिषद क्षेत्र में ठेला, टो-टो के कारण लगने वाले जाम को देखते हुए नियमित अभियान चलाकर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने, टो-टो संचालन के लिए रूट चार्ट तैयार करने तथा निर्धारित संख्या से अधिक टो-टो के संचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया।

-- सड़क, अतिक्रमण और लोक सेवा केंद्र

समीक्षा के दौरान एनएच से जुड़ने वाले प्रमुख पथों के शीघ्र निर्माण, हाईवे पर मिरर, साइनेज और निर्माण स्थलों पर सुरक्षा घेरा लगाने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री की समृद्धि यात्रा के आलोक में सभी निर्माणाधीन सड़कों को 10 फरवरी तक पूर्ण कराने का आदेश दिया गया।लोक सेवा केंद्र की समीक्षा में अंचलाधिकारियों को अधिकतम आवेदनों के समयबद्ध निष्पादन तथा ऑफलाइन आवेदन भी स्वीकार कर निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि सभी पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था, विकास और जनसेवा की गुणवत्ता और बेहतर हो सके।