बक्सर में रोजगार का सुनहरा अवसर, 9 जनवरी को लगेगा एकदिवसीय नियोजन शिविर

जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक अहम अवसर सामने आया है। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी, बक्सर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला नियोजनालय, बक्सर द्वारा 9 जनवरी को एकदिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें नौकरी के लिए बाहर भटकना न पड़े।

बक्सर में रोजगार का सुनहरा अवसर, 9 जनवरी को लगेगा एकदिवसीय नियोजन शिविर

-- 50 पदों पर होगा त्वरित चयन, 15 से 20 हजार रुपये तक मासिक वेतन की संभावना

केटी न्यूज/बक्सर

जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का एक अहम अवसर सामने आया है। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी, बक्सर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला नियोजनालय, बक्सर द्वारा 9 जनवरी को एकदिवसीय रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें नौकरी के लिए बाहर भटकना न पड़े।यह रोजगार शिविर संयुक्त श्रम भवन परिसर स्थित आईटीआई मैदान, बक्सर में आयोजित किया जाएगा।

शिविर का संचालन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाई एजीआई ग्रीनपैक लिमिटेड द्वारा विभिन्न पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।नियोजन शिविर में प्रशिक्षु टीम सदस्य के कुल 50 पदों पर भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता एवं अनुभव के अनुसार प्रतिमाह 15 हजार से 20 हजार रुपये तक वेतन दिए जाने की संभावना है। इन पदों के लिए आयु सीमा 20 से 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

शैक्षणिक योग्यता के रूप में मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक तथा आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे।प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि शिविर में अभ्यर्थियों का चयन उनकी योग्यता के आधार पर मौके पर ही किया जाएगा। इसके लिए जिला नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य रखा गया है। जो अभ्यर्थी अब तक निबंधित नहीं हो सके हैं, वे राष्ट्रीय कैरियर सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

इच्छुक अभ्यर्थियों को शिविर के दिन अपना बायोडाटा एवं आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। नियुक्ति से संबंधित सभी शर्तें एवं नियम संबंधित नियोजक कंपनी द्वारा तय किए जाएंगे। जिला नियोजनालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में केवल सुविधा प्रदाता की होगी।प्रभारी पदाधिकारी ने जिले के सभी शिक्षित एवं बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस रोजगार शिविर में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और इस अवसर का लाभ उठाकर अपने भविष्य को सशक्त बनाएं।