बक्सर में उद्योग धंधे की स्थापना के लिए भाजपा नेता प्रदीप राय ने की केन्द्रीय टेक्सटॉईल मंत्री से मुलाकात

बक्सर में उद्योग धंधों की स्थापना के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता सह होटल व्यवसायी प्रदीप राय ने दिल्ली जाकर केन्द्रीय टेक्सटॉईल मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की है।

बक्सर में उद्योग धंधे की स्थापना के लिए भाजपा नेता प्रदीप राय ने की केन्द्रीय टेक्सटॉईल मंत्री से मुलाकात

- बोले भाजपा नेता प्रदीप राय, केन्द्रीय मंत्री ने दिया आश्वासन

केटी न्यूज/बक्सर 

बक्सर में उद्योग धंधों की स्थापना के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता सह होटल व्यवसायी प्रदीप राय ने दिल्ली जाकर केन्द्रीय टेक्सटॉईल मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात के दौरान उन्हें बक्सर के आध्यात्मिक, धार्मिक व ऐतिहासिक महत्व की जानकारी दी और कहा कि वर्तमान में कल कारखानों के अभाव में यहां के युवा रोजगार के लिए पलायन करने को मजबूर हो रहे है। 

भाजपा नेता ने केन्द्रीय मंत्री को बताया है कि बक्सर यूपी की सीमा पर स्थित है तथा काफी प्राचीन शहर है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री से कहा कि रोजगार के अभाव में बक्सर के युवा बड़ी संख्या में पलायन कर रहे है।

भाजपा नेता ने केशव टाइम्स से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और कहा कि बक्सर में रोजगार बढ़ाने के लिए उद्योग की स्थापना करवाया जाएगा। भाजपा नेता ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री के साकारात्मक बातों से बक्सर में शीघ्र उद्योग-धंधों की स्थापना का रास्ता खुल गया है।