रामनवमी जुलूस में हथियारों के प्रदर्शन व डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध - डीआईजी

शहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा शनिवार को बक्सर में थे। वे याह एसपी तथा जिलेभर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रामनवमी जुलूस व लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा किए। वही एसपी ने बिहार व यूपी सीमा का निरीक्षण कर सुरक्षा के लिहाज से कई आवश्यक निर्देश दिए।

रामनवमी जुलूस में हथियारों के प्रदर्शन व डीजे बजाने पर रहेगा प्रतिबंध - डीआईजी

- रामनवमी जुलूस व लोकसभा चुनाव की तैयारियों का डीआईजी ने किया समीक्षा, बिहार यूपी सीमा का निरीक्षण कर दिए कई आवश्यक निर्देश

- बोले डीआईजी बिना अनुमति नहीं निकलेगा कोई भी जुलूस

केटी न्यूज/बक्सर

शहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा शनिवार को बक्सर में थे। वे याह एसपी तथा जिलेभर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रामनवमी जुलूस व लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा किए। वही एसपी ने बिहार व यूपी सीमा का निरीक्षण कर सुरक्षा के लिहाज से कई आवश्यक निर्देश दिए। बैठक की शुरूआत में डीआईजी ने जिले के दोनों डीएसपी के अलावे थानाध्यक्षों से रामनवमी जुलूस व आगामी लोकसभा चुनाव पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर अब तक की तैयारियों की पड़ताल की।

इस दौरान डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश भी दिए। वही उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में बिना अनुमति कही से भी रामनवमी का जुलूस नहीं निकलेगा। डीआईजी ने कहा कि जुलूस में डीजे बजाने तथा हथियारों के प्रदर्शन पर भी रोक रहेगी। डीआईजी ने पुलिस पदाधिकारियों को रामनवमी के दौरान उपद्रव फैलाने या साजिश रचने वाले शरारती तत्वों तथा अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया।

वही उन्होंने रामनवमी जुलूस को शांतिपूर्ण निपटाने के लिए कई आवश्यक निर्देश भी दिए। हालांकि, बक्सर पुलिस की तैयारियों से डीआईजी संतुष्ट दिखे। समीक्षा बैठक में एसपी मनीष कुमार, दोनों अनुमंडलों के डीएसपी, सभी सर्किल इंस्पेक्टरों के अलावे बक्सर टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, डुमरांव थानाध्यक्ष अनिशा राणा समेत जिले के सभी थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे।

लोस चुनाव की तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश

समीक्षा बैठक में डीआईजी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी थानाध्यक्षों से उनके क्षेेत्र में कितने लोगों पर 107 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई की गई है, इसकी जानकारी ली। वही फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, शराब, मॉदक पदार्थों तथा नोट की ढुलाई पर रोक लगाने संबंधित अबतक किए गए कार्यों की जानकारी ली। वही डीआईजी ने नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाने, आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।

बॉर्डर इलाके का किया निरीक्षण

समीक्षा बैठक करने आए शाहाबाद रेंज के डीआईजी ने यूपी के सीमा से लगे बॉर्डर इलाके का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने यूपी के सीमावर्ती थानों के थानाध्यक्षांे से पूछा कि क्या अबतक यूपी पुलिस के साथ संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया है

कि नहीं। वही उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीआईजी ने फरार अपराधियों की गिरफ्तारी में यूपी पुलिस का सहयोग लेने का निर्देश भी दिया।