पेंशनरों ने डीएम के समक्ष प्रदर्शन कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने कि, की मांग
शुक्रवार को अगस्त क्रांति के मौके पर जिले के पेंशनरों ने जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अखिल भारतीय पेंशनर्स फेडरेशन एवं राज्य कार्यकारिणी के निर्णय के आलोक में किया गया। नगर भवन के पास से प्रदर्शन निकाल प्रदर्शनकारी पेंशनर समाज ने अपनी मांगों के समर्थन में गगन भेदी नारेबाजी कर विरोध जताया
केटी न्यूज/बक्सर
शुक्रवार को अगस्त क्रांति के मौके पर जिले के पेंशनरों ने जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन अखिल भारतीय पेंशनर्स फेडरेशन एवं राज्य कार्यकारिणी के निर्णय के आलोक में किया गया। नगर भवन के पास से प्रदर्शन निकाल प्रदर्शनकारी पेंशनर समाज ने अपनी मांगों के समर्थन में गगन भेदी नारेबाजी कर विरोध जताया तथा मुख्यमंत्री के नाम से संबोधित 17 सूत्री मांगों को डीएम को समर्पित किया।
प्रमुख मांगों में सभी पेंशनरों को जिनकी उम्र 60 वर्ष हो चुकी है आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने, पेंशन बढ़ोतरी की सीमा 5 प्रतिशत की दर से 65 70 75 एवं 80 करते हुए 85 वर्ष में 100 प्रतिशत करने, सभी बुजुर्गों को जिनकी आयु 60 वर्ष हो गई उन्हें पांच हजार रूपए मासिक पेंशन देने, कोरोना कल के 18 माह का रोके गए महंगाई राहत का भुगतान करने, हरियाणा चंडीगढ़ उच्च न्यायालय के आदेश के
आलोक में बिहार के पेंशनरों को भी कमयूटेड की वसूली 15 वर्ष के बदले 10 वर्ष 8 माह पूरी होने पर रोक लगाने, आठवीं वेतन आयोग का गठन करने, नई पेंशन व्यवस्था को समाप्त कर पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने, ठेका संविदा मानदेय नियोजित कर्मियों की सेवा नियमित करने, स्थाई पदों पर नियमित बहाली करने तथा महंगाई
पर रोक लगाने आदि मांग शामिल था। मौके पर पेंशनर एसोसिएशन के संयोजक अरुण कुमार ओझा, परमहंस सिंह, अमरनाथ सिंह, कन्हैया सिंह, सुदामा सिंह, अवध बिहारी सिंह, विश्वनाथ प्रसाद, हरदेव प्रसाद, आरके मिश्र, कृष्ण मोहन प्रसाद आदि प्रमुख थे।