डुमरांव का जर्जर चाणक्य कॉलोनी पथ बना श्रद्धालुओं की परेशानी का कारण
शहर का प्रमुख धार्मिक स्थल जंगलीनाथ शिव मंदिर जाने वाला चाणक्य कॉलोनी पथ इस समय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। श्रद्धालुओं व आम नागरिकों के लिए यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन इसकी जर्जर स्थिति से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बने गहरे गड्ढे, उसमें पड़े रोड़े और उबड़-खाबड़ सतह अब दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं।

-- जंगलीनाथ शिव मंदिर जाने वाला मुख्य मार्ग बदहाल, प्रशासन मौन
केटी न्यूज/डुमरांव
शहर का प्रमुख धार्मिक स्थल जंगलीनाथ शिव मंदिर जाने वाला चाणक्य कॉलोनी पथ इस समय अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। श्रद्धालुओं व आम नागरिकों के लिए यह मार्ग बेहद महत्वपूर्ण है, लेकिन इसकी जर्जर स्थिति से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बने गहरे गड्ढे, उसमें पड़े रोड़े और उबड़-खाबड़ सतह अब दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं।
जंगलीनाथ शिव मंदिर डुमरांव के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचते हैं। खासकर सावन मास में इस मार्ग पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। बावजूद इसके इस महत्वपूर्ण सड़क की अनदेखी नगर परिषद प्रशासन की उदासीनता को दर्शाती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चाणक्य कॉलोनी पथ पिछले कई महीनों से मरम्मति का इंतजार कर रहा है। जगह-जगह गड्ढे बन चुके हैं, जिनमें बरसात के मौसम में पानी भर जाता है। लोग जान जोखिम में डालकर इस रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। स्थानीय निवासी राजीव कुमार उर्फ बब्लू पाठक, पंकज दूबे आदि बताते हैं कि हर दिन कोई न कोई बाइक सवार इस गड्ढे में गिरता है।
कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर परिषद से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।एक अन्य निवासी, छोटी देवी कहती हैं, “सुबह-शाम मंदिर जाने वाली महिलाएं और बुजुर्ग सबसे ज्यादा परेशान हैं। प्रशासन को कम से कम धार्मिक स्थलों तक जाने वाले मार्गों पर ध्यान देना चाहिए।
सड़क पर अस्थाई रूप से गड्ढों में रोड़ा डाला गया है, लेकिन यह उपाय नाकाफी है। न तो इससे स्थायी समाधान हुआ है, न ही दुर्घटनाओं की आशंका कम हुई है। पैदल चलने वाले राहगीरों, साइकिल और दोपहिया वाहन चालकों को विशेषकर खतरे का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय समाजसेवियों ने नगर परिषद से कई बार ज्ञापन देकर सड़क की मरम्मत की मांग की है, लेकिन अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं। चाणक्य कॉलोनी के पारस सिंह ने बताया कि यह सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की आस्था से जुड़ा मार्ग है। यदि जल्द ही इसकी मरम्मत नहीं कराई गई तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
जर्जर चाणक्य कॉलोनी पथ का समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो न केवल श्रद्धालुओं की आस्था प्रभावित होगी, बल्कि दुर्घटनाएं बढ़ने की भी पूरी आशंका है। आवश्यकता है कि नगर प्रशासन इस मुद्दे को गंभीरता से लेकर शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू कराए, ताकि श्रद्धालुओं तथा आम राहगीरों को राहत मिल सकें।
बयान
जर्जर चाणक्य कॉलोनी पथ की शीघ्र मरम्मत करवाई जाएगी। फिलहाल सड़क पर डाले गए रोड़े को समतल किया जाएगा, ताकि सावन के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं, बरसात बाद सड़क की मरम्मत करवाई जाएगी। - मनीष कुमार, ईओ, नगर परिषद, डुमरांव