आरपीएफ ने विक्षिप्त महिला को परिजन को सौंपा
बुधवार को आरपीएफ बक्सर ने एक विक्षिप्त महिला को उसके परिजन से मिलवाया। आरपीएफ को रेल मदद रिफ्रेंस तथा मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक मानसिक रूप से बीमार महिला गाड़ी संख्या 12367 के कोच संख्या एस 4 के सीट नंबर 7 पर बैठी है।
केटी न्यूज/बक्सर
बुधवार को आरपीएफ बक्सर ने एक विक्षिप्त महिला को उसके परिजन से मिलवाया। आरपीएफ को रेल मदद रिफ्रेंस तथा मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक मानसिक रूप से बीमार महिला गाड़ी संख्या 12367 के कोच संख्या एस 4 के सीट नंबर 7 पर बैठी है। जो धनबाद जाने के लिए बोल रही है। उक्त सूचना पर बक्सर पोस्ट के अधिकारी और जवान के द्वारा गाड़ी संख्या 12367 को अटेंड कर ऑपरेशन डिग्निटी के तहत उक्त महिला को बक्सर पोस्ट पर उतार कर रखा गया। पूछने पर उक्त महिला ने अपना नाम टिया गोराई, उम्र 35 वर्ष, पति साधन गोराई, सकिन कापासड़ा मुग्मा, धनबाद, थाना मुग्मा जिला धनबाद बताया।उसके द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबर पर संपर्क कर परिजन साधन गोराई को सूचित किया गया। सूचना पर उक्त महिला की भगिनी जो पटना में रहती है, जिसका नाम पूर्णिमा गोराई, पे. भोला नाथ गोराई, सकिन निरसा, जिला धनबाद रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर पर उपस्थित हुई। उसने उक्त महिला के द्वारा अपनी भगिनी रूप में पहचान किया।जिनको उचित सत्यापन कर सही सलामत सुपुर्द किया गया।