डीआरएम ने किया रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

डीआरएम ने किया रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी ने शुक्रवार को रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया और रेलवे अधिकारियों से स्टेशन पर होने वाले विकास कार्यों का ब्योरा लिया। बता दें कि रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे की गति शक्ति टीम द्वारा अमृत भारत योजना के अंतर्गत होने वाले आरओबी निर्माण के लिए माप भी लिया जा रहा था।

रेलवे कर्मचारियों ने डीआरएम को निर्माण कार्यों का रोड़ मैप भी दिखाया। रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य और जदयू के जिला महासचिव अजय उपाध्याय एवं समाजसेवी शैलेश कुमार ओझा ने डीआरएम से रघुनाथपुर में ट्रेनों के ठहराव और अलग रेलवे काउंटर बनाने का अनुरोध किया। जिसके बाबत डीआरएम द्वारा जल्द खुशखबरी मिलने की बात कही गई।

इस दौरान श्रीराम ओझा मेमोरियल ट्रस्ट के अध्यक्ष शैलेश कुमार ओझा ने उन्हं चंदन का पौधा भेंट किया जिसे डीआरएम ने ब्रह्मपुर के प्रसिद्ध ब्रह्मेश्वरनाथ शिव मंदिर में अपने हाथों लगाया। संयोग से इस दौरान रांची हाई कोर्ट के न्यायाधीश एसएन पाठक भी मौजूद थे। उन्होंने रघुनाथपुर स्टेशन पर विकास कार्यों को देख खुशी जताई।