हथियार निर्माण व तस्करी का मास्टर माइंड फरार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चंदा गांव के पास शनिवार की देर शाम पुुलिस ने मुुंगेर की तर्ज पर अवैध असलहा निर्माण का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में पुलिस ने कुल सात आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही भारी मात्रा में पिस्टल तथा अन्य असलहे निर्माण के उपकरण बरामद किए।

हथियार निर्माण व तस्करी का मास्टर माइंड फरार, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज

- एनएच 922 के किनारे चंदा गांव के पास सेवानिवृत शिक्षक के मकान में चल रहा था असलहा निर्माण

- त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सात आरोपितों को कर चुकी है गिरफ्तार 

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के चंदा गांव के पास शनिवार की देर शाम पुुलिस ने मुुंगेर की तर्ज पर अवैध असलहा निर्माण का भंडाफोड़ किया था। इस मामले में पुलिस ने कुल सात आरोपितों को गिरफ्तार करने के साथ ही भारी मात्रा में पिस्टल तथा अन्य असलहे निर्माण के उपकरण बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने कुल तीन लोगों को मास्टर माइंड के रूप में चिन्हित किया था, जिसमें सेवानिवृत शिक्षक सह मकान मालिक बिरेन्द्र श्रीवास्तव, पिंटू साह तथा औरंगजेब उर्फ अंगुर शामिल है। पुलिस ने बिरेन्द्र व पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अभी भी एक मास्टर माइंड औरंगजेब उर्फ अंगुर फरार चल रहा है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि, अभी तक वह पुलिस के रडार से बाहर है। पुलिस की माने तो उसे भी जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

पूर्व शिक्षक की भूमिका से तेज है चर्चाओं का बाजार

यह आम धारणा है कि शिक्षक न सिर्फ शिक्षा देते है बल्कि समाज के धूरी है, इनको यथोचित सम्मान देकर ही शिक्षा व्यवस्था में परिवर्तन लाया जा सकता है। लेकिन, वही शिक्षक जब हथियार निर्माण और तस्करी के धंधा में संलिप्त हो जाए तो सवाल उठना लाजिमी है। चंदा में अवैध हथियार निर्माण व तस्करी में सेवानिवृत शिक्षक की भूमिका सामने आने के बाद इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि पूरे जीवन कलम के पुजारी रहे शिक्षक सेवानिवृत होते ही कैसे कलम छोड़ हथियार के व्यापार में उतर गए। लोगों का कहना है कि सब पैसे का खेल है, पैसा जो न करा दें। इस संबंध में डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि सेवानिवृत शिक्षक पैसे के लोभ में हथियार तस्करों को न सिर्फ अपना घर किराए पर दिया था बल्कि इस खेल का मुख्य मास्टर माइंड में शामिल था, जो चंद पैसों के लालच में रिटायर्ड शिक्षक की इस करतूत ने पूरे शिक्षक समाज को कठघरे में ला खड़ा कर दिया है। 

पूर्व में भी हथियार निर्माण का हो चुका है भंडाफोड़

ऐसा नहीं कि चंदा में अवैध असलहों का निर्माण जिले के लिए पहली घटना है। इसके पहले भी अलग अलग हिस्सों में अवैध तरीके से हथियार निर्माण का भंडाफोड़ हो चुका है। 27 जुलाई 2016 को डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत बगेन गोला थाना क्षेत्र के भादा गांव में विजय शंकर शर्मा के घर पुलिस ने वर्षाें से संचालित मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन किया था। उस समय हथियार बनाने वाले उपकरणों सहित सात देशी कट्टा, सिंगल वैरल के पांच बंदूक, ग्राईंडर मशीन, 12 बोर का खाली कारतूस 17, एलजी बुलेट का जिंदा कारतूस दो, 315 बोर का जिंदा कारतूस दो, एसएलआर की गोली एक सहित काफी मात्रा में अर्द्धनिर्मित हथियारों के साथ निर्माण के काम में लाए जाने वाला कटहल की लकड़ी के साथ मुख्य मास्टर माइंड लक्ष्मण शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। इसके अलावे धनसोई में भी अवैध असहले निर्माण का भंडाफोड़ जिले की पुलिस कर चुकी है। 

बयान

चंदा में अवैध हथियार निर्माण व तस्करी मामला में फरार मास्टर माइंड में शामिल मुंगेर निवासी औरंगजेब उर्फ अंगुर की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी चल रही है, इसे अविलंब दबोच लिया जाएगा। - अफाक अख्तर अंसारी, डीएसपी, डुमरांव