अच्छी पहल, भूमि संबंधी मामलों को सुलझाने के लिए अंचल कर्मचारी के साथ जनसुनवाई करेंगे सदर विधायक
सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी भू-मामलों के समाधान के लिए जासो पंचायत भवन स्थित अंचल कर्मचारी के साथ उनके कार्यालय पर उपस्थित हो जनसुनवाई करेंगे। यह अभियान बुधवार 23 अक्टूबर से प्रारम्भ किया जा रहा है।
केटी न्यूज/बक्सर
सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी भू-मामलों के समाधान के लिए जासो पंचायत भवन स्थित अंचल कर्मचारी के साथ उनके कार्यालय पर उपस्थित हो जनसुनवाई करेंगे। यह अभियान बुधवार 23 अक्टूबर से प्रारम्भ किया जा रहा है। वे दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक जनसुनवाई में भाग लेंगे। जिसमें बक्सर नगर, पुराना जासो पंचायत और करहंसी पंचायत से संबंधित भू-मामलों का निपटारा किया जाएगा।
विधायक मुन्ना तिवारी ने बताया कि यह जनसुनवाई जनता द्वारा सर्वे के दौरान प्राप्त शिकायतों के आधार पर की जा रही है। इसमें दाखिल-खारिज की समस्या, जमीन के परिमार्जन तथा अन्य भू-संबंधित मुद्दों पर चर्चा और समाधान किया जाएगा। श्री तिवारी ने संबंधित व्यक्तियों से आग्रह किया है कि वे अपने आवश्यक कागजात के साथ उपस्थित हों ताकि उनके मामलों का त्वरित समाधान किया जा सके।
यह जनसुनवाई जासो हाई स्कूल के निकट अंचल कर्मचारी के कार्यालय में आयोजित होगी, जहां अंचल कर्मी और अन्य सम्बंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। सभी भू-मामलों का समाधान आधिकारिक स्तर पर किया जाएगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य जनता को उनकी जमीन से संबंधित समस्याओं से निजात दिलाना और कागजातों को समय पर वैधता दिलाना है। विधायक के इस पहल के बाद जासों के ग्रामीणों में खुशी व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जनप्रतिनिधि इसी तरह से जन समस्याओं के समाधान के लिए सार्थक पहल करें तो जनता के सामने समस्याएं आएंगी ही नहीं।