गांव में पागल कुत्ते ने मचाया आतंक, 8 लोगों को काट किया जख्मी
मंगलवार की सुबह केसठ गांव में एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचा दिया। सुबह करीब 5 बजे के आसपास कुत्ते ने गांव के विभिन्न इलाकों में अचानक लोगों पर हमला बोल दिया। इस घटना में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

-- केसठ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया जख्मियों का इलाज, बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे है लोग
केटी न्यूज/केसठ।
मंगलवार की सुबह केसठ गांव में एक पागल कुत्ते ने जमकर आतंक मचा दिया। सुबह करीब 5 बजे के आसपास कुत्ते ने गांव के विभिन्न इलाकों में अचानक लोगों पर हमला बोल दिया। इस घटना में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं।
घायलों में बस पड़ाव स्थित डेरा निवासी 55 वर्षीय दाहारी कमकर, 25 वर्षीय राजा कुमार समेत अन्य लोग शामिल हैं। सभी घायलों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केसठ में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार एवं एंटी रैबीज टीका लगाया गया।
कुत्ते के हमले में एक पशु भी घायल हुआ है। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। ग्रामीणों ने लकड़ी, लाठी और जाल लेकर कुत्ते की तलाश शुरू कर दी, ताकि उसे पकड़ा जा सके। ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में घुम रहे पागल कुत्तों को पकड़ने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।वहीं, इस घटना के बाद लोग अपने बच्चों को घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे है। लोगों में पागल कुत्ते का खौफ गहरा गया है।