पंचायत सरकार भवन का उदेश्य, जनता को अपने गांव में मिले सरकारी सुविधा का लाभ - डीएम
- केसठ में विकास कार्यों व पंचायत सरकार भवन का डीएम ने किया निरीक्षण
केटी न्यूज/केसठ
बुधवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने केसठ पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने स्थानीय अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों के साथ पंचायत सरकार भवन में संचालित आरटीपीएस काउंटर, राजस्व अधिकारी के कार्यालय, जीविका के कार्याे सहित पंचायत से जुड़े अन्य कार्याे का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बनाए जाने का मुख्य उद्देश्य है
कि जनता को सारी सुविधाएं नजदीक में मिले। इससे प्रखंड कार्यालय पर दबाव घटेगा और जन-जन तक सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाएं पहुंचाने में आसान होगा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि स्वच्छता शुल्क वसूली में कमी है। जिसपे संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। पंचायत सरकार भवन के सफाई व सुसज्जित व्यवस्था को देखकर जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे। वही जिलाधिकारी ने पंचायत से संबंधित फाइलो को खंगाला। इसके बाद जिलाधिकारी केसठ पंचायत के शिवपुर पश्चिमी पहुंच पंचायत में लगे सोलर लाइट की जानकारी ग्रामीणों से लिया। साथ ही
साफ सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए स्वच्छता अभियान में लगे कर्मियों को सहयोग करने की अपील की। पंचायत प्रतिनिधियों से आवश्यक विमर्श कर सरकार प्रायोजित योजनाएं व कार्याे को धरातल पर मजबूती के साथ उतारने को कहा। इस दौरान बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा व केसठ पंचायत के मुखिया अरविंद यादव उर्फ गामा पहलवान सरपंच दुर्गावती देवी ने जिलाधिकारी को बुकलेट दे सम्मानित किया। मौके पर डीपीआरओ ज्ञान प्रकाश, जिला पंचायत सरकार भवन के नोडल पदाधिकारी ओम प्रकाश, पंचायत राज पदाधिकारी सुनील कुमार, अजय कुमार विक्रांत, संजय बारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
स्वच्छ व सुंदर गांव बनाने में सहयोग करें ग्रामीण
केसठ में पंचायत सरकार भवन तथा योजनाओं का निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां मौजूद ग्रामीणों को स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक भी किया। डीएम ने कहा कि गांवों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए ही बिहार सरकार ने लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के दूसरे फेज में गांवों में डोर टू डोर कचरा उठाव शुरू कराया है। लाखों रूपए खर्च कर वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट का निर्माण कराया जा रहा है, ताकी हमारा गांव स्वच्छ व सुंदर बने। उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरी है कि ग्रामीण भी इस अभियान में
सरकार, प्रशासन तथा स्वच्छता अभियान में लगे सफाईकर्मियों का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता को आदत में शुमार कर हम अपने गांव को सुंदर तथा समाज को स्वस्थ्य बना सकते है। डीएम ने इस दौरान लोगों को नियमित रूप से कचरा इकट्ठा कर उसे डोर टू डोर कचरा उठाव करने आने वाले सफाईकर्मियों को देने तथा इसके लिए निर्धारित शुल्क का समय से भुगतान करने की अपील ग्रामीणों से की। ग्रामीणों ने डीएम के सुर में सुर मिलते हुए स्वच्छता अभियान में सहभागी बनने तथा निर्धारित शुल्क देने की बात कही।