सोना गिरा रे..वाराणसी के बाज़ार में

सर्राफा बाजार से सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।दूसरे दिन यूपी के वाराणसी में सोने की चमक फीकी पड़ी है।

सोना गिरा रे..वाराणसी के बाज़ार में
Gold

केटी न्यूज़/वाराणसी

सर्राफा बाजार से सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है।दूसरे दिन यूपी के वाराणसी में सोने की चमक फीकी पड़ी है।24 अगस्त को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोना 220 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ।बात चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी कमी आई है।सोने चांदी की कीमतें हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटता बढ़ता रहता है।

शनिवार को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत 220 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटकर 72750 रुपये हो गई।इसके पहले 23 अगस्त को बाजार में सोने का भाव 72970 रुपये प्रति 10 ग्राम था। इससे इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो शनिवार को इसकी कीमत 200 रुपये लुढ़कर 66750 रुपये हो गई। इसके पहले 23 अगस्त को इसका भाव 66950 रुपये प्रति 10 ग्राम था।

इन सबके अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शनिवार को उसकी कीमत 160 रुपये टूटी जिसके बाद उसका भाव 54610 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई।वहीं 23 अगस्त को इसका भाव 54770 रुपये था।सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो 48 घंटे से ठहराव के बाद अब उसकी कीमत में कमी आई है।शनिवार को भी बाजार खुलने के साथ चांदी 200 रुपये टूरकर 86600 रुपये प्रति किलो हो गया। इसके पहले 23 अगस्त को इसकी कीमत 86900 रुपये थी। इस सप्ताह बीते दो दिनों से सोने के भाव में कमी आई रही है।उम्मीद है आगे इसकी किमतें थोड़ी और लुढ़क सकती है।