केसठ प्रखंड कार्यालय का अब होगा अपना भवन

प्रखंड कार्यालय केसठ के प्रस्तावित भवन के लिए शनिवार को एसडीओ राकेश कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया। इसके लिए पूर्व से चल रहे प्रखंड कार्यालय के पश्चिम किसानों द्वारा प्रखंड बनाने के लिए दिए गए भूमि में रास्ते के ले आ रही रुकावटों के निदान को ले निरीक्षण किया गया। एसडीओ ने बताया कि उक्त भूमि पहले से चल रहे कार्यालय के बगल में ही है।

केसठ प्रखंड कार्यालय का अब होगा अपना भवन

- शनिवार को प्रखंड कार्यालय के लिए स्थल का एसडीओ ने किया निरीक्षण

केटी न्यूज/केसठ

प्रखंड कार्यालय केसठ के प्रस्तावित भवन के लिए शनिवार को एसडीओ राकेश कुमार ने स्थल का निरीक्षण किया। इसके लिए पूर्व से चल रहे प्रखंड कार्यालय के पश्चिम किसानों द्वारा प्रखंड बनाने के लिए दिए गए भूमि में रास्ते के ले आ रही रुकावटों के निदान को ले निरीक्षण किया गया। एसडीओ ने बताया कि उक्त भूमि पहले से चल रहे कार्यालय के बगल में ही है। आने जाने का रास्ता व बाजार से नजदीक है।

यह जमीन प्रखंड मुख्यालय के लिए सर्वाधिक उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि रास्ते के लिए आ रहे रुकावट का निदान किसानों से वार्ता कर कर लिया गया है। जल्द ही प्रखंड और अंचल कार्यालय का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। ज्ञात हो की केसठ प्रखंड कार्यालय किसान भवन तो अंचल कार्यालय ट्राइसेम भवन चलता है। प्रखंड और अंचल कार्यालय के नए भवन के निर्माण से लोगो को काफी सहूलियत मिलेगी। वही इसको ले क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है।

ई-किसान भवन में संचालित हो रहा है प्रखंड कार्यालय

बता दें कि केसठ का प्रखंड कार्यालय फिलवक्त ई-किसान भवन में संचालित हो रहा है। इसी भवन से कृषि विभाग का संचालन भी किया जाता है। जिस कारण प्रखंड कार्यालय के कर्मियों के साथ ही ई-किसान भवन के कर्मियों को परेशानी का सामना पड़ रहा है। भीषण गर्मी के मौसम में कर्मियों की परेशानी और बढ़ गई थी। वही, अपने काम के सिलसिले में प्रखंड कार्यालय आने वाल कर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था।

लेकिन अब प्रखंड कार्यालय का अपना भवन होने से कर्मियों के साथ ही आम जनता को भी सहूलियत होगी। बीडीओ ने बताया कि नये प्रखंड कार्यालय भवन में कर्मियों के बैठने के लिए पर्याप्त जगह होगा तथा सभी विभागों के लिए अलग-अलग कमरा बनवाया जाएगा। इसके अलावे पेयजल, बिजली, शौचालय तथा अन्य मौलिक सुविधाएं भी इस नये भवन में मौजूद रहेगी। जिससे कर्मियों को सहूलियत मिलेगी। 

पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण

प्रखंड कार्यालय के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण करने के बाद एसडीओ ने केसठ पशु चिकित्सालय का औचक निरीक्षण भी दोपहर में किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने चिकित्सालय में मौजूद दवा के स्टॉक की जानकारी ली तथा दवा के रखरखाव की व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान दो ऑपरेटर उपस्थिति दर्ज कर गायब थे, जिनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश बीडीओ को दिया।

उन्होंने अस्पताल कर्मियों को समय से अपनी ड्यूटि करने तथा पशुपालन विभाग की योजनाओं का पशुपालकों तक पहुंचाने की नसीहत दी। जबकि टीकाकरण अभियान को धरातल पर उतारने की बात कही। वही गायब चिकित्सा पदाधिकारी को फोनकर जमकर फटकार लगाया। साथ ही शिड्यूल अस्पताल के बाहर लगाने का निर्देश दिया।

इस दौरान एसडीओ आरटीजीएस काउंटर की भी जांच की जहां स्थिति समान्य पाया गया। मौके पर डायरेक्टर अरविंद कुमार डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर प्रदीप कुमार प्रमुख मुन्ना सिंह बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा, अंचलाधिकारी अभिषेक गर्ग आदि मौजूद थे।