गांजा तस्करों में हडकंप: डुमरांव एसडीपीओं ने की 24 घंटे ताबड़तोड छापेमारी तोड़ी तस्करों कमर

गांजा तस्करों में हडकंप: डुमरांव एसडीपीओं ने की 24 घंटे ताबड़तोड छापेमारी तोड़ी तस्करों कमर
प्रेसवार्ता करते डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी

- 9.390 केजी गांजा के साथ गिरफ्तार हुए है चार तस्कर

- पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी पुलिस 

केटी न्यूज/डुमरांव

एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने सोमवार को प्रेस वार्ता कर रविवार को सोनवर्षा ओपी के महादेवगंज मंे भारी मात्रा में बरामद हुए गांजा के संबंध में जानकारी दी। एसडीपीओ ने बताया कि महादेवगंज के एक जेनरल स्टोर की दुकान का संचालन करने वाले व डिहरी निवासी सहोदर भाईयों सुशील कुमार सिंह व सुधीर कुमार सिंह दुकान की आड़ में गांजा की तस्करी कर रहे थे। इसकी गुप्त सूचना सोनवर्षा ओपी पुलिस को मिली। पुलिस ने तत्काल उसके दुकान की घेराबंदी कर छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें दुकान के अंदर छिपाकर रखे गए 3.890 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ के दौरान एक सप्लायर को फोन सुशील के मोबाईल पर आया तथा वह बता रहा था कि गांजे की खेप लेकर आ रहा है। जिसके बाद पुलिस ने नाटकीय ढंग से दो सप्लायरों को 5.5 केजी गांजा के साथ पकड़ा गया। दोनों की पहचान बगेन थाना क्षेत्र के जय बहादूर साह व श्रीराम के रूप में हुई है। एसडीपीओ ने कहा कि कुल 9.390 केजी बरामद हुआ है, जबकि चार तस्कर पकड़े गए है। उन्होंने कहा कि पुलिस मादक पदार्थ तथा शराब तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। यह सफलता भी इसी अभियान का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा तथा शराब व मादक पदार्थ के तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।