गफलत में ट्रक चालकों ने किया एनएच 922 को जाम, घंटो ठप रहा परिचालन, प्रशासन ने खदेड़ा
- नवाडेरा के पास एनएच 922 के दोनों लेन में ट्रक खड़ी कर अवरूद्ध किया गया था परिचालन
- सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी
केटी न्यूज/डुमरांव
गुरूवार को एनएच 922 पर ट्रक चालकों के नेतृत्व में वाहन चालकों ने अचानक चक्का जाम कर दिया। इस दौरान नवाडेरा गांव के पास फोरलेन सड़क के दोनों लेन में ट्रक खड़ा कर परिचालन अवरूद्ध कर दिया गया था। सुबह-सुबह एनएच 922 को जाम करने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक महकमा तुरंत सक्रिय हुआ तथा मौकेे पर नया भोजपुर ओपी के साथ ही डुमरांव थाने की टीम पहुंची।
लेकिन हड़ताली ट्रक तथा अन्य वाहनों के चालक उनके अनुरोध को अनसुना कर दिए। इसके बाद डुमरांव बीडीओ संदीप कुमार पांडेय, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची। इस दौरान चालकों को समझा रहे डुमरांव डीएसपी के साथ चालक उनसे उलझ भी गए।
लेकिन प्रशासन ने जब तेवर दिखाए तो सड़क जाम कर रहे वाहन चालक भाग खड़े हुए। करीब घंटा भर के कवायद के बाद सड़क से जाम हटाया गया। तबजाकर परिचालन बहाल हुआ। इस दौरान निजी वाहन चालकों तथा आम यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी।
हिट एंड कानून को लेकर सड़क पर उतरे थे चालक
बता दें कि चालक केन्द्र सरकार द्वारा बनाए गए नए हिट एंड रन कानून को वापस लेने की मांग पर चक्का जाम किए थे। हालांकि ट्रांसपोर्ट एसोसिएशनों तथा केन्द्र सरकार के साथ हुई वार्ता के बाद तीन दिन पहले ही चालकों ने अपना हड़ताल स्थगित किया था।
बताया जाता है कि किसी ने चालकों को भड़का दिया था कि केन्द्र सरकार फिर से इस कानून को लागू कर रही है। जिसके बाद चालक उग्र हो सड़क पर उतर आए थे। इस दौरान दो से तीन घंटे तक एनएच पर परिचालन ठप रहा।
क्या कहते है बीडीओ
यात्री वाहनों के चालक गफलत में सड़क पर उतर आए थे। केन्द्र सरकार से वार्ता के बाद ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने अपना हड़ताल स्थगित कर दिया है। लेकिन चालाक किसी के बहकावे में आ गए थे। उन्हें समझा बुझाकर जाम हटवाया गया। - संदीप कुमार पांडेय, बीडीओ, डुमरांव
कहते है डीएसपी
जाम की सूचना पर नवाडेरा के पास पहुंच जाम हटवाया गया। हिट एंड रन कानून के खिलाफ चालक सड़क पर उतरे थे। उन्हें दुबारा सड़क जाम नहीं करने की चेतावनी दी गई है। फिर से सड़क जाम करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। - अफाक अख्तर अंसारी, डीएसपी, डुमरांव