पॉश मशीन के नेटवर्क फेल रहने के कारण से उपभोक्ताओं में खाद्यान का वितरण ठप

एक पखवारे से पॉश मशीन ठप उपभोक्ताओं में राशन वितरण में हो रही है परेशानी। प्रतिदन डीलर दुकान खोल बैठते जरूर हैं, लेकिन पॉश मशीन का नेटवर्क काम नहीं करने से राशन का वितरण उनके द्वारा नहीं किया जाता है। राशन नहीं मिलने पर उपभोक्ता डीलरों को भला-बूरा कह कर लौट जाते हैं।

पॉश मशीन के नेटवर्क फेल रहने के कारण से उपभोक्ताओं में खाद्यान का वितरण ठप

गरीब परिवारों के घर में पड़े भोजन के लाले

केटी न्यूज, डुमरांव

एक पखवारे से पॉश मशीन ठप उपभोक्ताओं में राशन वितरण में हो रही है परेशानी। प्रतिदन डीलर दुकान खोल बैठते जरूर हैं, लेकिन पॉश मशीन का नेटवर्क काम नहीं करने से राशन का वितरण उनके द्वारा नहीं किया जाता है। राशन नहीं मिलने पर उपभोक्ता डीलरों को भला-बूरा कह कर लौट जाते हैं। यह समस्या लगभग एक पखवारे से है, लेकिन इस पर अधकारी मौन साधे हुए हैं।

पॉश मशीन में आयी नेटवर्क प्रोब्लेम को लेकर जन वितरण प्रणाली के विक्रेता काफी परेशान हैं। खाद्यान रहते हुए उसका वितरण उपभोक्ताओं में नहीं कर पा रहे हैं। इधर उपभोक्ता भी इनके परेशान किये हुए हैं। डीलर अमित कुमार, बसंत राय, पारस सिंह, सुरेन्द्र सिंह, भुटेश्वर सिंह, उमेश प्रसाद सहित अन्य का कहना है कि पॉश मशीन में आयी खराबी को उपभोक्ता नहीं समझ रहे हैं, उन्हें सीधा दिखाई पड़ता है

डीलरों की कमी। कोई कहता हैं की ब्लैक करने के लिए सभी मिल गए हैं और एक ही बात मशीन की खराबी कह रहे हैं। अधिकारी भी इस पर मौन साधे हुए है, सबकी मिली भगत है। जबकि डीलर अपने दुकान पर समय से बैठ जाते हैं, कभी नेटवर्क काम करता है तो जो मौजूद उपभोक्ता रहते हैं, उन्हें राशन दिया जाता है।

फिर नेटवर्क नहीं रहने पर बंद कर दिया जाता है। इस संबंध में एमओ से लेकर एसडीओ तक को शिकायत की गई है। अधिकारी जैसा आदेश देंगे उसी के अनुसार आगे काम किया जाएगा। क्या कहते हैं एसडीओ- इस संबंध में जब एसडीओ राकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया की इस संबंध में तकनीसियन से बात कर उसे खराबी को दूर करवाया जएगा। शीघ्र ही पॉश मशीन में नेटवर्क को लेकर आयी खराबी को दूर कर उपभोक्ताओं में राशन का वितरण शुरू कर दिया जाएगा।