जन्माष्टमी पर लाना चाहते हैं लड्डू गोपाल तो जान ले पहले ये नियम

श्रीकृष्ण जी के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल कहते हैं।बहुत से लोग जन्माष्टमी पर बाल गोपाल घर लेकर आना चाहते हैं

जन्माष्टमी पर लाना चाहते हैं लड्डू गोपाल तो जान ले पहले ये नियम
Festival

केटी न्यूज़/दिल्ली

इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त सोमवार को इस बार जन्माष्टमी का मुहूर्त रात में 12:01 बजे से लेकर 12:45 बजे तक है।इस समय में ही जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा। इस मुहूर्त में लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव होगा।हर साल जन्माष्टमी का पर्व भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाई जाती है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप की पूजा करते हैं। श्रीकृष्ण जी के बाल स्वरूप को लड्डू गोपाल कहते हैं।बहुत से लोग जन्माष्टमी पर बाल गोपाल घर लेकर आना चाहते हैं,यदि आप भी इस जन्माष्टमी पर अपने घर लड्डू गोपाल को रखना चाहते हैं तो उससे जुड़े नियमों के बारे में जाने।

लड्डू गोपाल को घर पर लाने और रखने के नियम

1. जन्माष्टमी के अवसर पर लड्डू गोपाल की सुंदर मूर्ति कहीं से भी टूटी न हो, नाक, नैन नक्श आदि सब अच्छे से बना हो।उनके लिए झूला, बिस्तर, मौसम के अनुसार कपड़े, मोर मुकुट, बांसुरी, मुकुट, माला आदि खरीद लें।

2. जन्माष्टमी के दिन आप पूजा स्थान पर लड्डू गोपाल के लिए आसन लगाएं,फिर उनको वहां पर स्थापित करें।

3. लड्डू गोपाल को जब आप घर लाते हैं तो फिर उनकी देखभाल वैसे ही करते हैं, जैसे कि एक बालक की करते हैं।प्रतिदिन उनको स्नान कराना होगा। इसके लिए उपको पंचामृत का उपयोग करना चाहिए।

4. लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद नियमित रूप से उनको साफ और नए वस्त्र पहनाएं।उनका चंदन, माला, मुकुट, बाल, बांसुरी आदि से श्रृंगार करें।

5. जिस प्रकार से बालक को भूख लगती है, उसी प्रकार से लड्डू गोपाल को भी भूख लगती है।आपको कम से कम 4 बार भोग लगाना चाहिए।लड्डू गोपाल को माखन, मिश्री, दूध, मक्खन, खीर आदि का भोग लगा सकते हैं।इसके अलावा आपके घर पर जो भी सात्विक भोजन बने, उसका भी भोग लगा सकते हैं।उसमें लहसुन, प्याज आदि न हो।

6. लड्डू गोपाल को लोरी सुनानी होगी, ताकि उनको अच्छे से नींद आए। ​दिनभर में बीच में बीच आप उनको झूला भी झुलाएं।लड्डू गोपाल को हमेशा अपने पास रखना होता है।उनको अकेला नहीं छोड़ते हैं।

7.जब आप लड्डू गोपाल को घर पर लाते हैं तो आपको अपने भी आदतों में बदलाव करना होगा।आप स्वयं के काम करने से पहले लड्डू गोपाल के सभी काम पूरे करेंगे।

9. आपको सात्विक जीवन व्यतीत करना होगा. तामसिक वस्तुओं से दूर रहना होगा  लड्डू गोपाल को घर पर रखने के लिए नियमों का पालन जरूरी है।लड्डू गोपाल को हमेशा अपने पास रखना होता है।उनको अकेला नहीं छोड़ते हैं।