अहंकार रावण का भी नहीं बचा था-स्वाति मालीवाल

भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को जीतकर शानदार वापसी की है। वहीं दिल्ली में 3 बार राज कर चुकी आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिली है।

अहंकार रावण का भी नहीं बचा था-स्वाति मालीवाल
Arvind Kejriwal

केटी न्यूज़/दिल्ली

भाजपा ने 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को जीतकर शानदार वापसी की है। वहीं दिल्ली में 3 बार राज कर चुकी आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिली है। अपनी ही पार्टी की हार पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 2 ट्वीट करके चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया व्यक्त की। 

एक पोस्ट में उन्होंने द्रौपदी के चीरहरण की तस्वीर शेयर की।स्वाति मालीवाल ने आगे कहा कि घमंड और अहंकार किसी का भी ज्यादा दिन तक नहीं टिकता,रावण का अहंकार भी चूर-चूर हो गया था  फिर ये तो सिर्फ अरविंद केजरीवाल का घमंड है। इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने अपने X पर एक और पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'अहंकार रावण का भी नहीं बचा था। 

दूसरी पोस्ट में स्वाति मालीवाल ने कहा कि अगर हम इतिहास देखें तो किसी महिला के साथ कुछ गलत होता है, तो भगवान ने ऐसा करने वालों को सजा दी है।जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण और सड़कों की हालत जैसे मुद्दों की वजह से ही अरविंद केजरीवाल खुद अपनी सीट हार गए हैं। वे  सोचते हैं कि वे झूठ बोल सकते हैं और लोग उन पर विश्वास कर लेंगे।लोगों को वही करना चाहिए जो वे कहते हैं, लेकिन हमारा  नेतृत्व यह भूल गया और जो वे कहते थे, उससे भटक गया। मैं भाजपा को बधाई देती हूं। लोगों ने उन्हें उम्मीद के साथ वोट दिया है और उन्हें इसे पूरा करने के लिए काम करना चाहिए।