नरेंद्र मोदी किसी से कांपते हैं, तो वो हैं राहुल गांधी-सुप्रिया श्रीनेत
सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है।
केटी न्यूज़/बिलासपुर
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत बिलासपुर पहुंची।बिलासपुर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के नामांकन रैली में वह शामिल होने पहुंची। इस दौरान सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेस कांफ्रेंस कर प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा है।उन्होंने कहा बिलासपुर से सबसे ज्यादा युवाओं का पलायन होता है, इसे क्यों ध्यान नहीं दिया जा रहा। मोदी जी से कुछ नहीं हो रहा, युवाओं को राहुल गांधी से उम्मीद है। नरेंद्र मोदी किसी से कांपते हैं, तो वो हैं राहुल गांधी। प्रधानमंत्री अपना रिपोर्ट कार्ड नहीं दिखा रहे हैं। अब भाजपा 180 पार होने में भी मुश्किल है। अब लगातार उनकी सीटों की गिनती कम हो रही है। वे 150-160 सीट में अटक जाएंगे।सुप्रिया राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि मशीन में बिना हेराफेरी के चुनाव हों तो मोदी जी को झोला उठाकर जाना पड़ेगा।
सुप्रिया ने कहा कि हमारा देश युवाओं का देश है, लेकिन यहां रोजगार पर बात नहीं हो रही है।पेपर लीक पर माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कब होगी।यहां युवाओं की बात नहीं हो रही है। महंगाई, बेरोजगारी से हर समस्या बढ़ रही है। केंद्र में 30 लाख पद खाली हैं उन्हें कब भरा जाएगा। सेना को ठेके पर चलाने का काम चला है, हम अग्निवीर भर्ती खत्म करेंगे।उन्होंने आगे कहा कहा कि इस देश में हिंसा की कोई जगह नहीं है, हमने नक्सल हमले में अपने नेताओं को खोया है, भाजपा नेताओं ने रोड़ा अटकाया। वो हमारे ब्यान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रही हैं। उन्हें शर्म आनी चाहिए।गलवान में 20 सैनिक शहीद हुए, मोदी जी को देश के लोगों से और सेना से माफी मांगनी चाहिए। चीन आज भी हमारी जमीन पर घुसा हुआ है, उस पर बात करनी चाहिए।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि वो नारी न्याय की बात कर रहे हैं। महिलाएं आज असुरक्षित हैं, कांग्रेस की सरकार आती है तो 50% शासकीय नौकरी महिलाओं को दी जाएगी। गरीब महिलाओं को 1 लाख रुपये सालाना दिए जाएंगे।
किसान MSP की मांग कर रहे हैं। किसान दिल्ली में आकर अपनी बात रखना चाहते थे, उनके राह में रोड़े अटकाए गए। किसानों की एमएसपी की बात हम कर रहे हैं और उनका कर्जा माफ करेंगे। कृषि को GST से मुक्त करेंगे। देश में हो रहे सुसाइड में एक चौथाई लोग श्रमिक शामिल हैं।
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि मोदी जी कहते हैं, ये ट्रेलर है तो लोग कहते हैं, बस करो अब पिक्चर देखने की हिम्मत नहीं है। 7 बार से बीजेपी के नेताओं ने सांसद बनकर केंद्र में प्रतिनिधित्व किया पर बिलासपुर को क्या मिला!
दिन भरी की बड़ी खबरों के साथ.....https://youtu.be/f6IdykgRQuE