केटी न्यूज़, भोपाल।मध्य प्रदेश में जब शिवराज सिंह चौहान को सीएम नहीं बनाया गया तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें कोई बड़ी ज़िम्मेदारी देने वाली है। इसके बाद पीएम मोदी ने संकेत दिया है कि उन्हें अहम भूमिका दी जा सकती है।बता दें कि लोस चुनाव 2024 में शिवराज सिंह को लोकसभा चुनाव में विदिशा से प्रत्याशी बनाया गया है।
पीएम ने हरदा में आयोजित रैली में कहा कि अब वह शिवराज को दिल्ली ले जाना चाहते हैं। इसके बाद से अहम रोल दिए जाने के कयास तेज हो गये हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने शिवराज सिंह को विदिशा से चुनावी मैदान में उतारा है।
पहले भी वह पांच बार इस सीट से सांसद रह चुके हैं। यही से जीतकर अटल बिहारी वाजपेयी एवं सुषमा स्वराज जैसे दिग्गज नेता संसद चुनकर जा चुके हैं।कांग्रेस ने शिवराज सिंह चौहान के मुकाबले प्रताप भानु शर्मा को विदिशा से मैदान में उतारा है, जो कि 1980 में और फिर 1984 में विदिशा से चुनाव जीत चुके हैं।