चुनाव ड्यूटी में जा रही सुरक्षा बल के जवानों के साथ भीषण हादसा
चुनाव ड्यूटी में सुरक्षा बलों को लेकर गोपालगंज से सुपौल जा रही बस और कंटेनर में भीषण टक्कर हो गई।
केटी न्यूज़/गोपालगंज
चुनाव ड्यूटी में सुरक्षा बलों को लेकर गोपालगंज से सुपौल जा रही बस और कंटेनर में भीषण टक्कर हो गई। सड़क पर खड़ी जवानों की तीन बसों को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस भीषण सड़क हादसे में पूर्णिया के रहने वाले जवान अशोक उरांव ,बेतिया के पवन महतो और सिपाही दिग्विजय कुमार की मौत हो गई है।सुरक्षाकर्मियों की तीन बस जिसमें कुल 242 सुरक्षाकर्मी सवार थे।
हादसे के दौरान दिलदहलाने वाले मंजर देखने को मिला, दो बसों के बीच टक्कर के बाद फंसे हुए जवान को बचाने के लिए पुलिसकर्मी जद्दोजहद करते नजर आये।हादसे में 15 जवान गंभीर रूप से घायल हैं।साथी सिपाही ने बताया कि बस के ड्राइवर खाना खाने गए थे, इसलिए तीनों बसें खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी और बाकी बसें भी आपस में टकरा गईं। जिससे यह हादसा हुआ।
एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया सभी लोग चुनाव कराने सुपौल जा रहे थे।जवानों की बस सिधवलिया थाना क्षेत्र के NH-27 पर खड़ी थी। फिलहाल घायलों का इलाज सदर हॉस्पिटल में जारी है।