पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह ने लील ली 11 लोगों की जीवन लीला
महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली जिससे कई यात्री ट्रेन से कूद गए।इसी अफरा तफरी में दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन से कटकर अबतक 11 लोगों की मौत की खबर है।
केटी न्यूज़/महाराष्ट्र
महाराष्ट्र से एक बड़ी खबर सामने आई है।यहां पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैली जिससे कई यात्री ट्रेन से कूद गए।इसी अफरा तफरी में दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन से कटकर अबतक 11 लोगों की मौत की खबर है।
पुष्पक एक्सप्रेस मुंबई की तरफ़ से भुसावल और पचौरा के बीच जा रही थी और घटना पराधाड़े गांव के पास की बताई जा रही है। कहा जा रहा है कि ट्रेन को कुछ वर्क के कारण कॉशन ऑर्डर मिले थे जिससे ट्रेन को रोकने के बाद ब्रेक मारने पर पहिए से चिंगारियां उठी और इस बीच ट्रेन में अफ़वाह फैली कि ट्रेन में आग लग गई है। यह सुनते ही कुछ लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी। सामने दूसरी पटरी से कर्नाटक एक्सप्रेस आ रही थी और उसकी चपेट में क़रीब एक दर्जन लोग आ गये। बाक़ी अन्य यात्रियों ने भी छलांगें लगाई जिसमें 30 से 40 यात्री घायल हुए। उन्हें पास में ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया है।
रेलवे के अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के जलगांव जिले में चेन खींचने के बाद पटरी पर उतरे दूसरी ट्रेन के यात्रियों के ऊपर से ट्रेन गुजर गई, जिससे कई यात्रियों की मौत हो गई।अबतक 11 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और 30 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे के बड़े अधिकारी जलगांव रवाना हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन लखनऊ छोटी लाईन से मुंबई जाती है।