शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं की बस में घुसा ओवरलोड डंपर, 11 की मौत

शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसे हुआ।हादसा शनिवार रात 11 बजे के करीब हुआ।इस हादसे में बस सवार 12 यात्रियों की मौत हो गई और 10 यात्री घायल भी हुए हैं।

शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं की बस में घुसा ओवरलोड डंपर, 11 की मौत
Accident

केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर में भीषण सड़क हादसे हुआ।हादसा शनिवार रात 11 बजे के करीब हुआ।इस हादसे में  बस सवार 12 यात्रियों की मौत हो गई और 10 यात्री घायल भी हुए हैं।बस सवार यूपी के सीतापुर से उत्तराखंड में मां पूर्णागिरी मंदिर जा रहे थे। करीब 80 लोग सवार थे।

हादसा तब हुआ जब बस ढाबे पर खड़ी थी। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारी और बस पर पलट गई।टक्कर इतनी तेज थी कि करीब 10-15 फीट बस आगे घिसटती हुई चली गई।हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई।घटना के वक्त ज्यादातर यात्री बस के नीचे उतरे हुए थे।कुछ अंदर सो रहे थे।डंपर में गिट्टी लदी थी, टक्कर के बाद बस में गिट्टी भर गई।जिस से अंदर लोग फंस गए।यात्री अंदर इस कदर फंसे हुए थे कि निकालना मुश्किल हो रहा था। कोई डंपर के नीचे तो कोई बस की सीट में फंसा हुआ था।

आसपास के लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ढाबे पर मौजूद लोग और गांव के लोगों ने बस से घायलों को निकालने की कोशिश की।यात्रियों को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस भी मौके पर पहुंची। हादसा देखकर पुलिस ने और फोर्स बुलाई। तुरंत क्रेन और JCB को मंगवाया गया। तब जाकर डंपर और बस को अलग किया गया। करीब 5 घंटे तक चले रेस्क्यू में बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

मृतकों और घायलों की पहचान हो गई।पुलिस के मुताबिक हादसे में मरने वालों की पहचान सुमन देवी, अजीत , आदित्य , रामगोपाल , रोहिणी, प्रमोद, छुटकी,शिवशंकर, सीमा , सुधांशु, सोनवति , बिंद्रा के रूप में हुई है।वहीं घायलों में लल्लू , महारानी , रितिक, अवंतिका , कैलाश , विकास, रामदास,बालकृष्ण ,हिमांशु , बिट्टो , मिस्री शामिल हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।मृतकों और घायलों के परिवार को मुआवजा दिलाने की कार्रवाई कर रहे हैं।

सवार सभी लोग सीतापुर के गांव बड़ाजटहा के रहने वाले हैं। कुछ घायलों से परिजनों का फोन नंबर लिया गया। उन्हें भी सूचना दी गई है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सभी लोग शनिवार शाम को बस में सवार होकर गांव से निकले थे। कुछ दिन पहले ही गांव के एक व्यक्ति ने पूर्णागिरी दर्शन का प्लान बनाया था।