मऊ: बाइक सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

मऊ जिले के मुख्यालय स्थित बलिया मोड़ के पास राजमार्ग संख्या 34 (मऊ-बलिया मार्ग) पर सोमवार की रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई। हादसा रोज गार्डेन के पास हुआ।

मऊ: बाइक सवार दो युवकों की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत

केटी न्यूज/मऊ

मऊ जिले के मुख्यालय स्थित बलिया मोड़ के पास राजमार्ग संख्या 34 (मऊ-बलिया मार्ग) पर सोमवार की रात को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की जान चली गई। हादसा रोज गार्डेन के पास हुआ।

जानकारी के अनुसार, हलधरपुर थाने के गोनईपुर गांव निवासी अमित यादव (25) और राकेश यादव (19) भुजौटी स्थित एक मैरिज हॉल में किसी निमंत्रण में शामिल होने के बाद रात लगभग 9:30 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे रोज गार्डेन के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे किसी वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में दोनों के सिर, सीने और पैरों में गंभीर चोटें आईं। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल ले जाते समय दोनों की मौत हो गई।

इस दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अमित यादव के पिता रविंद्र यादव की भी पांच साल पहले रतनपुरा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। अमित का छह साल पहले विवाह हुआ था, और उसके एक बेटी और एक बेटा है। वहीं, मृतक राकेश का विवाह अभी नहीं हुआ था। परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई है, और हादसे को लेकर इलाके में गहरी चिंता और दुख का माहौल है।