मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय जिला सम्मेलन सम्पन्न, नई जिला कमेटी का गठन
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय बारहवां जिला सम्मेलन जय बहादुर जूनियर हाई स्कूल बिलौझा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के वरिष्ठ सदस्य कामरेड शेर मोहम्मद द्वारा ध्वजारोहण से हुआ।

केटी न्यूज़/मऊ
मऊ। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का दो दिवसीय बारहवां जिला सम्मेलन जय बहादुर जूनियर हाई स्कूल बिलौझा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पार्टी के वरिष्ठ सदस्य कामरेड शेर मोहम्मद द्वारा ध्वजारोहण से हुआ। राज्य पर्यवेक्षक समेत सभी प्रतिनिधियों ने शहीद वेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
सम्मेलन का पहला सत्र कामरेड वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ। उद्घाटन करते हुए प्रांतीय नेता सतीश कुमार और मुख्य वक्ता प्रेमनाथ ने देश-विदेश की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की और जनता के मुद्दों पर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया। अन्य वक्ताओं में समाजवादी पार्टी के अल्ताफ अंसारी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष इंतखाब आलम, भाकपा माले के बसंत कुमार, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के देवेंद्र मिश्रा, तथा अन्य नेताओं ने अपने विचार रखे।
तीन सदस्यीय अध्यक्ष मंडल के देखरेख में प्रतिनिधि सत्र शुरू हुआ, जिसमें शोक प्रस्ताव पेश कर दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि दी गई। 3 वर्ष की कार्यवाही रिपोर्ट पेश कर चर्चा के बाद पारित की गई। नई जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें डॉक्टर अब्दुल अजीम खाँ को सर्वसम्मति से जिला मंत्री चुना गया।