लू का कहर, तीन लोगों की गई जान, असहनीय तापमान से लोग हलकान
रामगढ़ में भीषण लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की देर रात इस प्रचंड गर्मी और लू ने तीन लोगों की जान ले ली। तीनों मृतक रामगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी थे। प्राथमिक उपचार के बाद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने इन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।
कैमूर, रामगढ़: रामगढ़ में भीषण लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की देर रात इस प्रचंड गर्मी और लू ने तीन लोगों की जान ले ली। तीनों मृतक रामगढ़ थाना क्षेत्र के निवासी थे। प्राथमिक उपचार के बाद जब स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो चिकित्सकों ने इन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इनमें से एक की मौत रामगढ़ बाजार पार करते ही हो गई, जबकि दो अन्य की मौत वाराणसी के नजदीक पहुंचने से पहले हो गई।
मृतकों की पहचान देवहलियां के स्व. वशिष्ठ प्रसाद बारी के पुत्र भानू प्रसाद बारी (40), रोहियां गांव के स्व. दहिन राम के पुत्र मुंशी प्रसाद (75) और डहरक गांव के झिल्लू प्रसाद सिंह के पुत्र उमाशंकर सिंह (40) के रूप में हुई है। चिकित्सकों ने बताया कि सोमवार की शाम के समय एक घंटे के भीतर भीषण गर्मी और लू से पीड़ित ये तीनों मरीज अस्पताल आए थे। उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता दी गई, लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले जिले में अब तक दस लोगों की जान भीषण गर्मी और लू के कारण हो चुकी है। कैमूर जिला के लिए इस बार की गर्मी असहनीय साबित हो रही है। रामगढ़ प्रखंड के ये तीनों लोग भी कृषि कार्य के दौरान भीषण तपिश की चपेट में आ गए थे। सोमवार को प्रखंड का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मंगलवार को भी तापमान में कोई बदलाव नहीं आया।
लू लगने से हुई इन मौतों ने पूरे प्रखंड में सनसनी फैला दी है। डहरक, रोहियां और देवहलियां गांवों में मातम का माहौल है। इन घटनाओं ने गांववासियों को गहरे सदमे में डाल दिया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सलाह दी है कि वे इस भीषण गर्मी में घर से बाहर न निकलें और पानी का अधिक से अधिक सेवन करें।
आइएमए के प्रदेश सचिव डॉ. संतोष कुमार सिंह ने बताया कि लू लगने से ब्रेन स्ट्रोक हो रहा है, जिससे मौतें हो रही हैं। उन्होंने कहा, "लोगों को चाहिए कि वे इस भीषण गर्मी में घर के अंदर ही रहें, बाहर न निकलें और ज्यादा से ज्यादा पानी पियें।"
गांव के लोग इन घटनाओं से बेहद डरे हुए हैं। प्रशासन ने लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है और गर्मी से बचने के उपाय बताए हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों से अपील की है कि वे धूप में बाहर न निकलें और अगर अत्यावश्यक हो तो पूरी सावधानी बरतें।
इस भीषण गर्मी के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। खेतों में काम करने वाले किसान और मजदूर सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। प्रशासन ने गांव-गांव में जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है ताकि लोग इस भीषण गर्मी और लू से बच सकें।
रामगढ़ में हुई इन मौतों ने एक बार फिर से इस बात पर ध्यान आकर्षित किया है कि गर्मी और लू से बचने के लिए सभी आवश्यक सावधानियों का पालन करना बेहद जरूरी है। लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए सजग रहना होगा और प्रशासन द्वारा जारी की गई सलाहों का पालन करना होगा ताकि इस तरह की दुखद घटनाओं से बचा जा सके।