सासाराम में पुलिस की छापेमारी: आधुनिक हथियार, ड्रग्स और नगद बरामद, 10 से अधिक लोग हिरासत में

जिला मुख्यालय सासाराम के मुबारकगंज में रात दो बजे रोहतास एसपी रौशन कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई में कई आधुनिक हथियार, हीरोइन, ड्रग्स, नगद राशि, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

सासाराम में पुलिस की छापेमारी: आधुनिक हथियार, ड्रग्स और नगद बरामद, 10 से अधिक लोग हिरासत में

केटी न्यूज़/रोहतास

सासाराम (रोहतास): जिला मुख्यालय सासाराम के मुबारकगंज में रात दो बजे रोहतास एसपी रौशन कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की। इस कार्रवाई में कई आधुनिक हथियार, हीरोइन, ड्रग्स, नगद राशि, लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। 

एसपी के अनुसार, रोहतास पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के मुबारकगंज में कुछ व्यक्तियों के घरों में हथियार छिपाकर रखे गए हैं और नशीले पदार्थों का कारोबार भी चल रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने 6 से 7 घरों में छापेमारी की, जिसमें कई हथियार मिले। 

फिलहाल, 10 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद गिरफ्तारियों की संख्या और बरामद हथियारों की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी। छापेमारी अब समाप्त हो चुकी है, लेकिन जांच जारी है।