बांके बिहारी की इस छवि के दर्शन कर भक्त हुए आनंद से मंत्र मुग्ध
माघ पूर्णिमा के अवसर पर बांके बिहारी जी अलग ही छवि में दर्शन देते नजर आए। शाम को बांके बिहारी जी ने नोटों से बनी पोशाक धारण की थी।
![बांके बिहारी की इस छवि के दर्शन कर भक्त हुए आनंद से मंत्र मुग्ध](https://keshavtimes.com/uploads/images/202502/image_750x_67ae11a0f2b05.jpg)
केटी न्यूज़/मथुरा
माघ पूर्णिमा के अवसर पर बांके बिहारी जी अलग ही छवि में दर्शन देते नजर आए। शाम को बांके बिहारी जी ने नोटों से बनी पोशाक धारण की थी। 200 रुपए के नोटों से बनी पोशाक धारण किए बांके बिहारी जी की छवि के दर्शन कर भक्त आनंद से मंत्र मुग्ध हो गए।
भगवान बांके बिहारी को माघ पूर्णिमा के अवसर पर राजस्थान के भक्त द्वारा अर्पित की गई यह पोशाक शाम के समय होने वाली शयन भोग सेवा में धारण कराई गई। शाम को जब भक्तों ने भगवान बांके बिहारी जी के नोटों की पोशाक धारण किए दर्शन किए तो वह आनंद में सराबोर हो गए और उनको एक टक निहारते रहे।
भगवान बांके बिहारी जी को धारण कराई गई नोटों से बनी पोशाक में 200- 200 रुपए के 15 गड्डी प्रयोग की गईं। इसके अलावा एक लाख रुपए दस, बीस रुपये, 100 रुपये और 500 रुपए के नोटों का प्रयोग किया गया। भक्त ने भगवान की चोली, धोती, मुकुट सभी नोटों से बनवाया।