उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट कर दी जारी
10 विधानसभा सीटों पर उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं।उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की करहल सीट से उनके भतीजे तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है।
केटी न्यूज़/लखनऊ
10 विधानसभा सीटों पर उत्तर प्रदेश में उपचुनाव होने वाले हैं।उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव की करहल सीट से उनके भतीजे तेज प्रताप यादव को टिकट दिया है। तेज प्रताप यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के दामाद हैं। उन्हें लोकसभा चुनाव में कन्नोज से टिकटा मिला था लेकिन बाद उनकी जगह अखिलेश यादव खुद चुनाव लड़े।
सपा उम्मीदवारों की लिस्ट
- तेज प्रताप यादव- करहल
- सीसामऊ- नसीम सोलंकी
- फूलपुर- मुस्तफा सिद्दीकी
- मिल्कीपुर- अजीत प्रसाद
- कटेहरी- शोभावती वर्मा
- मझंवा- डॉ. ज्योति बिंद
सपा ने अभी तक चार सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं। इनमें गाज़ियाबाद से बीजेपी, खैर से बीजेपी, मीरापुर से आरएलडी उम्मीदवार और कुंदरकी से सपा उम्मीदवार ने 2022 के चुनाव में जीत दर्ज की थी। माना जा रहा है कि सपा कांग्रेस के लिए कुछ सीटें छोड़ सकती है।