पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 64 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
भोजपुर पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 64 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला पहरपुर गांव का है, जहां छापेमारी के दौरान 42.180 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
केटी न्यूज़/भोजपुर
भोजपुर पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 64 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पहला मामला पहरपुर गांव का है, जहां छापेमारी के दौरान 42.180 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी हरिनारायण राम के पुत्र वशिष्ठ कुमार और गड़हनी थाना क्षेत्र के पहरपुर गांव निवासी स्वर्गीय शत्रुघ्न मिश्रा के पुत्र मंजय मिश्रा के रूप में हुई है।
एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि वशिष्ठ कुमार, मंजय मिश्र के घर पर गांजा लेकर बिक्री के लिए आया था। गड़हनी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने एनडीपीएस की धारा 50 के तहत नोटिस देकर मंजय मिश्रा के घर पर तलाशी ली। इस कार्रवाई में 42.180 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। इस संबंध में गड़हनी थाना में कांड संख्या 170/24 और धारा–8(c)/20(b)(ii)(c) NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि पकड़े गए तस्कर वशिष्ठ कुमार कहां से गांजा लाता था।
दूसरा मामला: गजराजगंज ओपी क्षेत्र से 22.3 किलो गांजा बरामद
दूसरे मामले में, गजराजगंज ओपी अंतर्गत मसाढ़ गांव में गुप्त सूचना के आधार पर 22.3 किलो गांजा बरामद किया गया। सूचना के अनुसार, मसाढ़ गांव निवासी पंकज कुमार सिंह उर्फ भिखारी सिंह अपने कमरे में गांजा छिपाकर रखे हुए थे। गजराजगंज ओपी प्रभारी हरी प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम ने इस मामले की गंभीरता से जांच की। जब पुलिस पंकज कुमार के दालान में दाखिल हुई, तो वह खिड़की से कूदकर भागने में सफल हो गए।
कानूनी कार्रवाई और बरामदगी
अंचलाधिकारी द्वारा NDPS की धारा 50 के तहत नोटिस देकर दालान की तलाशी ली गई, जिसमें 22.3 किलो गांजा बरामद हुआ। इस संबंध में गजराजगंज ओपी में कांड संख्या 448/24 और धारा–20(b)(ii)(c)/25 NDPS अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब पकड़े गए तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है।