"जहानाबाद में जिला पदाधिकारी के निर्देशन में आयोजित जनता दरबार, 36 परिवादों का हुआ समाधान"
जिला पदाधिकारी और उप विकास आयुक्त, धनंजय कुमार के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहां जिले के आम नागरिकों के परिवादों को सुना गया।
केटी न्यूज़ / जहानाबाद
जहानाबाद - जिला पदाधिकारी और उप विकास आयुक्त, धनंजय कुमार के निर्देश पर समाहरणालय सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जहां जिले के आम नागरिकों के परिवादों को सुना गया। इस जनता दरबार में कुल 36 परिवाद प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में अधिकांश समस्याएं भू-अर्जन, भूमि विवाद, मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना, परिमार्जन, अधिग्रहित जमीन के मुआवजा, नल जल योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना तथा अन्य कार्यालयों/योजनाओं से संबंधित थीं।
सभी परिवादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया, और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे जनता दरबार में आए सभी आवेदन/मामलों पर विशेष ध्यान दें और समय पर उनका समाधान करें। जिला पदाधिकारी ने जिले के सभी स्तरीय अधिकारियों को यह स्पष्ट निर्देश दिया कि वे प्राप्त शिकायतों का समय पर निष्पादन करें, ताकि परिवादी को लाभ मिल सके और उन्हें उनकी शिकायतों का संतोषजनक उत्तर प्राप्त हो सके।
जनता दरबार में प्राप्त सभी परिवाद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेजे गए, और कुछ मामलों में फोन के माध्यम से भी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर जरूरी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिन मामलों का संबंध लोक शिकायत निवारण अधिनियम से था, उन्हें सुनवाई के लिए पंजीकृत किया गया, जबकि अन्य मामलों पर त्वरित कार्रवाई करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राकेश कुमार, भूमि सुधार उप समाहर्ता, सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा, कार्यपालक अभियंता विद्युत संचरण, शिक्षा विभाग के पदाधिकारी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।