जामुक गांव में निशुल्क कानूनी परामर्श शिविर का आयोजन

बुधवार को जामुक गांव के पंचायत भवन में लॉ फाउंडेशन द्वारा एक निशुल्क कानूनी परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ताओं और विधि विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को कानूनी सलाह प्रदान की।

जामुक गांव में निशुल्क कानूनी परामर्श शिविर का आयोजन

केटी न्यूज़/जहानाबाद

बुधवार को जामुक गांव के पंचायत भवन में लॉ फाउंडेशन द्वारा एक निशुल्क कानूनी परामर्श शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ताओं और विधि विशेषज्ञों ने ग्रामीणों को कानूनी सलाह प्रदान की। शिविर में एफआईआर, आरटीआई, भ्रूण हत्या, घरेलू और व्यवसायिक विवाद, आर्थिक विवाद, बैंक ऋण एवं उत्पाद अधिनियम से संबंधित मामलों पर सलाह दी गई।

यह शिविर अधिवक्ता संजीव कुमार शर्मा की पहल पर आयोजित किया गया था, जिसमें पटना से आए अधिवक्ताओं की टीम ने जामुक गांव का दौरा किया। मुखिया और पंचों ने भी कई ग्रामीणों को शिविर में शामिल कराया। इस दौरान सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनी गईं और उनके समाधान प्रस्तुत किए गए।

अधिवक्ता संतोष कुमार, कन्हैया कुमार, शालिनी और लॉ फाउंडेशन के निदेशक प्रवीण कुमार ने एक-एक कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान दिया। संजीव शर्मा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य विभिन्न कानूनी मुद्दों के बारे में जागरूकता फैलाना और कानूनी समस्याओं पर उचित सलाह देना है।

उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के लोग इधर-उधर भटकते रहते हैं और उन्हें यह नहीं पता होता कि कौन से मामले में कहां जाना है। ऐसे कई मामले हैं, जो ग्राम कचहरी स्तर पर ही सुलझाए जा सकते हैं, लेकिन लोग कोर्ट-कचहरी और थानों का चक्कर लगाते रहते हैं।

इस अवसर पर साइबर अपराध, उपभोक्ता अधिकार, घरेलू हिंसा, दहेज और उत्पाद से संबंधित मामलों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। कानूनी सहायता शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों की कानूनी जरूरतों को समझाना और उन्हें उचित कानूनी सलाह प्रदान करना है, ताकि समाज के कमजोर वर्गों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी मिल सके।