जीविका कैडर संघ नुआंव ने 11 सूत्री मांगों को लेकर बीपीएम को ज्ञापन सौंपा, सीएलएफ कार्यालय पर लगाया ताला

रामलीला मैदान नुआंव में जीविका कैडर संघ कैमूर के बैनर तले जीविका दीदियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।

जीविका कैडर संघ नुआंव ने 11 सूत्री मांगों को लेकर बीपीएम को ज्ञापन सौंपा, सीएलएफ कार्यालय पर लगाया ताला

केटी न्यूज/ नुआंव(कैमूर)

रामलीला मैदान नुआंव में जीविका कैडर संघ कैमूर के बैनर तले जीविका दीदियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना के बाद, सभी जीविका दीदियों ने जीविका प्रखंड कार्यालय और सीएफएल कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला और सीएफएल कार्यालय में ताला जड़ दिया।

धरना प्रदर्शन में जीविका कैडर संघ ने 11 सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इनमें प्रमुख मांगें थीं: ₹20,000 वेतन, 60 साल की उम्र तक स्थायी नौकरी, आई कार्ड और पोशाक, ₹5 लाख का बीमा, और अन्य लाभ। प्रदर्शन के दौरान, शिवकुमारी दीदी ने कहा कि जब तक उनकी ये मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक जीविका दीदी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगी।

शीला देवी ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं में जीविका कैडर से अतिरिक्त कार्य कराया जाता है, जबकि उनके कार्य के लिए समान वेतन नहीं दिया जाता। उन्होंने पूछा कि जब वे सरकार के काम में तन-मन से लगे रहते हैं, तो उनके साथ भेदभाव क्यों किया जाता है। धरना प्रदर्शन में सैकड़ों जीविका कैडर उपस्थित थे और उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।