" युवती से छेड़छाड़ पर डेवलपमेंट कमिटी की कड़ी निंदा, त्वरित कार्रवाई की मांग"
जहानाबाद डेवलपमेंट कमिटी ने काको रोड पर एक युवती से हुई छेड़छाड़ की घटना की कड़ी निंदा की है। मंगलवार शाम को एक अज्ञात ऑटो चालक और उसके साथी ने युवती के साथ चलते ऑटो में छेड़छाड़ की
केटी न्यूज़ /जहानाबाद
जहानाबाद डेवलपमेंट कमिटी ने काको रोड पर एक युवती से हुई छेड़छाड़ की घटना की कड़ी निंदा की है। मंगलवार शाम को एक अज्ञात ऑटो चालक और उसके साथी ने युवती के साथ चलते ऑटो में छेड़छाड़ की, जिसके बाद युवती को अपनी सुरक्षा के लिए ऑटो से कूदना पड़ा, और इस दौरान वह घायल हो गई। कमिटी ने इसे गंभीर घटना करार देते हुए पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की अपील की है।
कमिटी के सदस्य इस घटना को शहर में बढ़ती असुरक्षा का संकेत मानते हुए चिंता व्यक्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पहले केवल महानगरों में सुनी जाती थीं, लेकिन अब यह हमारे शहर में भी हो रही हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। सदस्य चाहते हैं कि इस मामले में त्वरित न्याय हो ताकि पुलिस पर जनता का विश्वास बना रहे।
कमिटी के अध्यक्ष देवांशु दीपक ने कहा, "हम पुलिस को 72 घंटे का समय दे रहे हैं ताकि वे दोषियों को गिरफ्तार कर सकें। यदि ऐसा नहीं होता है, तो हम जन आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।"
कमिटी के प्रमुख सदस्य ब्रजेश कुमार, नवीन शंकर, पंकज कुमार, अमित कैप्टन, रजनीश कुमार बिकु और चंद्रकेतु ने इस मामले में पीड़िता के साथ अपने समर्थन का ऐलान किया और न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्धता जताई। कमिटी ने आम जनता से अपील की है कि वे इस तरह की घटनाओं के खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाएं।