"गौलोक धाम में लक्ष्मी नारायण चातुर्मास महायज्ञ की पूर्णाहुति, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा"

जहानाबाद:मखदुमपुर प्रखंड के उमता गांव स्थित गौलोक धाम में चल रहे लक्ष्मी नारायण चातुर्मास महायज्ञ का गुरुवार को पूर्णाहुति समारोह आयोजित किया गया।

"गौलोक धाम में लक्ष्मी नारायण चातुर्मास महायज्ञ की पूर्णाहुति, हजारों श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा"

केटी न्यूज़/छपरा

जहानाबाद: मखदुमपुर प्रखंड के उमता गांव स्थित गौलोक धाम में चल रहे लक्ष्मी नारायण चातुर्मास महायज्ञ का गुरुवार को पूर्णाहुति समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कई गांवों से महिला-पुरुषों के समूह यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने और आहुति डालने पहुंचे। 

तरेत पाली मठ के मठाधीश स्वामी सुदर्शनाचार्य जी महाराज ने उपस्थित जनसमूह को आशीर्वचन देते हुए यज्ञ के लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यज्ञकर्ता और राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी देवकीनंदन भारद्वाज ने बताया कि जहां यज्ञ होते हैं, वह स्थल तीर्थ धाम बन जाता है, इसलिए इसे गौलोक धाम नाम दिया गया है। यहां गुरुकुल की परंपरा के साथ गौ सेवा और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। बुधवार की रात, पूर्व सांसद अरुण कुमार ने भी यज्ञ में पहुंचकर स्वामी देवकीनंदन भारद्वाज जी से आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति ही सत्य कर्म करने की प्रेरणा देती है और अध्यात्म में वह शक्ति होती है जो गलत कार्य करने से रोकती है। 

इस दौरान, प्रवचन सुनने के लिए हजारों श्रद्धालु उमता गांव और आसपास के क्षेत्रों से आए। रात्रि में रासलीला और रामलीला के कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सूबेदार दास, सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. निरंजन, जिला पार्षद संगीता देवी, नेता पंपी शर्मा, तिलक देव शर्मा, रणधीर कुमार, पिकू, पूर्व मुखिया अवधेश शर्मा, अजय सिंह यादव, नरेश शर्मा, कर्तव्य कुमार, ज्योति, धीरेंद्र सरदार, बृजेश कुमार समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।