"बलिया पुलिस ने ट्रक और एक्सयूवी कार से 282 लीटर अवैध शराब बरामद, 9 गिरफ्तार"
एसओजी, सर्विलांस टीम और सिकन्दरपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार की दोपहर बिच्छीबोझ मोड़ से एक ट्रक और एक्सयूवी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की और नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया
केटी न्यूज़ / बलिया
बलिया। एसओजी, सर्विलांस टीम और सिकन्दरपुर थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने सोमवार की दोपहर बिच्छीबोझ मोड़ से एक ट्रक और एक्सयूवी कार से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की और नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन वाहनों से विभिन्न ब्रांड की 192 बोतलें और 768 पाउच आफिसर च्वाइस ब्रांड की शराब, कुल 282 लीटर शराब बरामद की गई।
ट्रक और कार को सीज कर दिया गया, जबकि गिरफ्तार किए गए नौ आरोपियों को संबंधित धाराओं में न्यायालय भेज दिया गया। आरोपियों ने पुलिस के सामने यह स्वीकार किया कि वे एक्सयूवी कार में अलग-अलग फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में दीपक कुमार (पुत्र संतोष राय), अंकित कुमार (पुत्र प्रमोद कुमार), राजकुमार (पुत्र जयकिशोर राय), सरोज कुमार (पुत्र रंगलाल चौधरी), आलोक कुमार (पुत्र जलान्धर यादव), बीर कुमार चौधरी (पुत्र वीरेन्द्र चौधरी), अनुराग कुमार (पुत्र भगवान राम), राजकुमार चंदन (पुत्र शत्रुघ्न सिंह कुशवाहा), और रामानुज उपाध्याय (पुत्र स्वं. जगन्नाथ उपाध्याय) शामिल हैं। सभी आरोपी बिहार राज्य के विभिन्न जिलों के निवासी हैं।