बिहार जा रही अवैध अंग्रेजी शराब जनेश्वर मिश्र सेतु में पकड़ाया

बिहार जा रही अवैध अंग्रेजी शराब जनेश्वर मिश्र सेतु में पकड़ाया

बिहार के तीन तस्कर गिरफ्तार 

केटी न्यूज/ बलिया

कोतवाली पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए बोलेरो में लदी अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में पाबंद कर तीनों आरोपियों का चालान कर न्यायालय में पेश किया।बलिया कोतवाली के उपनिरीक्षक रमाशंकर मय फोर्स हरदेव सिंह डेरा पर चेकिंग कर रहे थे

तभी मुखबिर की सूचना पर सफेद रंग की बोलेरो से कुछ शराब तस्कर शराब लेकर जनेश्वर मिश्र सेतु के रास्ते बिहार जाने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस जनेश्वर मिश्र पुल के दक्षिणी छोर पर बैरियर लगाकर चेकिंग करने लगी। इसी बीच बोलेरो आ गयी, जिसे रोका गया। तलाशी में

बोलेरो की सीट के नीचे बने बाक्स से 336 पाउच अंग्रेजी शराब बरामद हुई। प्रत्येक पाउच 180 एमएल का था, जिस पर अग्रेजी में आफिचर्स च्वाइस ह्विस्की, स्कॉच माल्ट और फॉर सेलिन उत्तर प्रदेश आनली अंकित है। पुलिस टीम ने बोलेरो सवार मनीष कुमार राय पुत्र राजेश्वर राय निवासी रामपुर बघेल, थाना देसरी,

जिला वैशाली, बिहार, फुनटुन साहनी पुत्र जयकिशुन साहनी निवासी दाराबाद, थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर, बिहार व इंद्रजीत कुमार उर्फ रंजीत राय पुत्र रामजनम राय निवासी चकजलास, थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर बिहार को गिरफ्तार कर लिया।

इनसेट...

ई—चालान एप पर कुछ भी नहीं हुआ प्रदर्शित 

बलिया। बरामद बोलेरो की जांच ई-चालान एप पर चेक किया गया तो कुछ भी प्रदर्शित नहीं हुआ। चेचिस नम्बर से चेक किया गया तो वीरेन्द्र कुमार पुत्र रामचन्द्र प्रसाद सी/ओ नन्दकिशोर सिंह हरमऊ रोड रांची और इंजन नं. जीए84एम44765 प्रदर्शित होना पाया गया। पुलिस टीम में कां. अरुण कुमार, आदित्य नाथ, राजेश मौर्या व पवन चौबे इत्यादि रहे।