अधिक दाम लेकर रेलवे टिकट बनाने वाला दुकानदार गिरफ्तार
केटी न्यूज/बलिया
वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त वाराणसी एन.रामकृष्णन के निर्दे पर आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक बलिया बीके सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा रानीगंज बाजार स्थित रूद्रा कम्प्यूटर की दुकान पर छापेमारी की गई। जहाँ संचालक आन्नद शर्मा के पास से टिकट बनाने वाले उपकरण और बनाए गए करीब 40 हजार रुपए के टिकट तथा प्रतिबंधित साफ्टवेयर गदर बरामद किया गया।
वही संचालक आन्नद शर्मा के विरूद्ध रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को एसीजेएमआर, पू.ऊ.रेलवे की अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई रेल यात्रियों द्वारा यात्रा टिकट न मिलने, निर्धारित मूल्य से अधिक पैसा देने पर तत्काल टिकट दिलाने की शिकायत पर की गई।