नेर गांव के पास सड़क किनारे घायल युवक मिला, पुलिस ने अस्पताल भेजा
पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के नेर गांव के समीप सड़क किनारे एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मखदुमपुर पुलिस को दी
केटी न्यूज़ / जहानाबाद
पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के नेर गांव के समीप सड़क किनारे एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा मिला। इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मखदुमपुर पुलिस को दी, जिसके बाद 112 नंबर पुलिस सहायता वाहन ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को रेफरल अस्पताल मखदुमपुर पहुंचाया।
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद रेफर कर दिया। घायल युवक कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है, जिससे उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। मखदुमपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है।