अहले सुबह युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, शकूराबाद बभना सड़क को आक्रोशित लोगों ने किया घ॑टो जाम

अहले सुबह युवक का शव मिलने से फैली सनसनी, शकूराबाद बभना सड़क को आक्रोशित लोगों ने किया घ॑टो जाम

केटी न्यूज/जहानाबाद

जिले के शकूराबाद बभना रोड मे सिकरीया धोबी घाट के पास आज शुक्रवार के अहले सुबह एक युवक का शव मिलने पर सनसनी फ़ैल गई।शव मिलने की बात आग की तरह फैल गया तथा देखते देखते लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आक्रोशित लोगों ने शकूराबाद बभना सड़क  को घ॑टो जाम कर दिया। वही घटना की सूचना पाकर परसबिगहा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच ,जाम कर रहे लोगों को समझाने का भरसक प्रयास किया।

वही घटना की सूचना पर तत्काल जहानाबाद एस डी पी ओ राजीव कुमार घटना स्थल पर पहुंच लोगों को काफी समझा बुझाकर जाम को हटाया, तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जहानाबाद भेजा। बताया जाता है कि परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरीया निवासी विपीन कुमार की करीब 18 वर्षीय पुत्र जो की इ॑टर का छात्र था।

सुरज कुमार प्रतिदिन  शकूराबाद बभना रोड मे दौड़ का प्रैप्क्टिस किया करता था। प्रतिदिन की भांति आज भी सुबह करीब चार बजे घर से निकला था। जो घर वापस नहीं लौटा।  सुबह-सुबह जब शव मिलने की खबर ज्योंहि गांव वालों की लगी तो गांव में खलबली मच गया। और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी,शव को पहचान होते ही परिजनों में चित्कार मच गया।

वही ग्रामीणों ने शकूराबाद बभना रोड को घ॑टो जाम रखा। तथा हत्या की आश॑का परिजनों द्वारा लगाया जा रहा है। मृतक युवक के पिता विपिन कुमार ने बताया कि मेरा पुत्र सुरज कुमार को किसी ने हत्या कर दी है। मेरा पुत्र बहाली के उद्देश्य से प्रतिदिन सुबह दौड़ का प्रैप्क्टिस किया करता था। वही थाना अध्यक्ष परसबिगहा आषुतोष कुमार ने

बताया कि वैसे अभी परिजनों द्वारा लिखित आवेदन अभी नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी। तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि हत्या है या नही। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल प्रारंभ कर दिया गया है।