अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौत, परिजनों में पसरा मातम

अज्ञात वाहन की टक्कर से छात्र की मौत, परिजनों में पसरा मातम

केटी न्यूज/औरंगाबाद 

अज्ञात वाहन कि चपेट में आने से 12 वर्षीय एक छात्र की मौत हो गयी। मामला रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के पांडेय कर्मा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार के शाम की हैं। छात्र की पहचान गया जिले के गुरूआ थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी उपेंद्र रविदास के पुत्र नीतीश कुमार के रूप मे हुई है।

शनिवार की दोपहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पिता उपेंद्र रविदास ने बताया कि नीतीश बचपन से ही कासमा थाना क्षेत्र के पांडेय कर्मा गांव में अपने फुआ के घर रहकर पढ़ाई करता था। पढ़ाई के साथ-साथ वह फुआ के कामकाज में भी हाथ बटाया करता था।

शुक्रवार की शाम कोचिंग करने कासमा बाजार गया था। वापस लौटने के दौरान पांडेय कर्मा गांव स्थित पेट्रोल पंप के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। घटनास्थल पर स्थानीय लोगों कि भीड़ जुट गयी। कुछ लोगों द्वारा घटना की सूचना परिजनों को दी गयी। घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने

आनन-फानन में नीतीश को जिंदा समझकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषीत कर दिया। मौत कि खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चित्कार उठे। इसके बाद परिजन शव लेकर पुनः घटनास्थल पर

पहुंचे और कासमा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पुरी करायी। वहीं  शनिवार को पोस्टमार्टम के उपरांत शव की दाह संस्कार के लिए  परिजनों को सौंप दिया।