पोल्ट्री फार्म में लगी आग हजारों की संख्या में मुर्गी जलकर हुई खाक

पोल्ट्री फार्म में लगी आग हजारों की संख्या में मुर्गी जलकर हुई खाक

केटी न्यूज़ मखदुमपुर

प्रखंड के सरेन गांव में एक पोल्ट्री फार्म में आग लगने के कारण हजारों की संख्या में मुर्गी के जलने की बात सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार सरेन गांव स्थित रवि रोशन महतो उर्फ पप्पू महतो मुर्गी के पोल्ट्री फार्म का कारोबार करते हैं।

मंगलवार की देर रात पोल्ट्री फार्म संचालक अपने पोल्ट्री फार्म से घर आकर सो गए बुधवार की सुबह लोगों ने देख के पोल्ट्री फार्म जलकर खाक हो गया है लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है। के शॉर्ट सर्किट के कारण पोल्ट्री फार्म में आग लगी होगी पोल्ट्री फार्म संचालक ने बताया कि उनके फार्म में लगभग 3 हज़ार बच्चे थे, जो सभी जलकर खाक हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि घटना में उन्हें 5 से 6 लख रुपए का नुकसान हुआ है। घटना के बाद मुखिया प्रतिनिधी सूरजदेव यादव, कारु यादव, सरजू यादव, संतोष महतो उर्फ राय जी, हुमायूं खान सहित कई लोगों ने घटना का दुख व्यक्त करते हुए सरकार से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की है।