सरिया लदा ट्रक दुघर्टनाग्रस्त दो मजदूर की दर्दनाक मौत, आठ घायल पीएमसीएच रेफर

सरिया लदा ट्रक दुघर्टनाग्रस्त दो मजदूर की दर्दनाक मौत, आठ घायल पीएमसीएच रेफर

- दुघर्टना शनिवार की सुबह एच-08 पर मई हाल्ट के पास हुई

केटी न्यूज/ जहानाबाद

शनिवार की सुबह सरिया लदा ट्रक दुघर्टनाग्रस्त हो गया। जिसमें  ट्रक में सवार 2 मजदूरों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक में सवार आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुघर्टना जहानाबाद जिले में एनएच- 83 पर मई हॉल्ट के पास हुई। स्थानीय लोगों व प्रशासन के द्वारा घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंचे। दुघर्टना में मृतक की पहचान जिले के मदारपुर गांव निवासी मनीष मांझी पिता मुन्ना मांझी व लच्छो बीघा निवासी पप्पू यादव के रूप में हुई। उनकी मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं गंभीर रूप से घायलों में सुधीर मांझी, कालेज मांझी, टुनटुन मांझी, पप्पू कुमार, प्रेमचंद मांझी, अक्षर अंसारी, मितेश मांझी, और जावेद अंसारी हैं। इसमें मुकेश मांझी और कालेज मांझी की हालत गंभीर है जिन्हें डाक्टरों ने प्राथमिक ईलाज के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिए।

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर एसडीपीओ अशोक पांडे एवं एसडीएम मनोज कुमार पहुंच आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए। जांच के आदेश दिए। वहीं मृतको को मुआवजा की प्रकिया शुरू की गई। की जांच कर रहे हैं। प्रत्यक्षर्शियों की मानें तो ट्रक काफी तेज रफ्तार में थी। अचानक ब्रेक लगाने के दौरान दुघर्टना ग्रस्त हो गई। तेज अवाज सुनकर भारी संख्या में सड़क पर लोग जूट गए। सूत्रों की मानें तो दुघर्टना के बाद जिन दो लोगों की मौत हुई वो लोगों के घरों में जा रहे विजली के तार टूट गए जिससे करंट प्रवाहित होने लगी। जिसके चपेट में मनीष मांझी व पप्पू माझी आ गए जिससे उनकी मौत हो गई।