तेज़ रफ़्तार का कहर : स्कॉर्पियो गाड़ी ने आधा दर्जन राहगीरों को रौंदा

तेज़ रफ़्तार का कहर : स्कॉर्पियो गाड़ी ने आधा दर्जन राहगीरों को रौंदा

तेज़ रफ़्तार का कहर : स्कॉर्पियो गाड़ी ने आधा दर्जन राहगीरों को रौंदा

केटी न्यूज/ जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना अंतर्गत ब्लॉक मोड़ के समीप शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अनियंत्रित स्कार्पियों ने आधा दर्जन लोगों को रौंदा डाला। जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को आनन फानन में इलाज के लिए मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस स्कार्पियो को जब्त कर थाने ले आयी है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मखदुमपुर के वीआईपी कॉलोनी से तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो ने एनएच 83 सड़क के किनारे पैदल चल रहे आधा दर्जन लोगों को रौंद दिया। जिससे सभी लोग घायल हो गए। घायलों में निर्मला देवी, गणेश शर्मा, छोटू कुमार, राहुल कुमार के अलावा दो अन्य लोग बताए जा रहे है। जिसमें तीन लोगों को ज़्यादा चोट लगने की बात बताई जा रही है। सभी घायलों को मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं वाहन मालिक मखदुमपुर बाजार के ही निवासी हैं। पूरे मामले की जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि घटना की सूचना पाकर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को चार से पांच लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।