अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा ने बैठक में घोषित की कार्यसमिति
अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा ने बैठक में घोषित की कार्यसमिति
केटी न्यूज/डुमरांव/ अखिल भारतीय रौनियार वैश्य महासभा, डुमरांव इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक अंजान ब्रह्मबाबा मंदिर के पास स्थित एक सभागार में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता महासभा के अध्यक्ष अजय कुमार ने व संचालन सचिव केके गुप्ता ने किया। सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोडूंगा तथा भविष्य में रौनियार समाज पर आने वाले हर कठिनाइयों को साहस व हिम्मत सहते हुए महासभा को मजबूत किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष अजय कुमार ने अपने 21 सदस्यीय कार्यकरणी की घोषणा की। इस दौरान सभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। नई कार्यसमिति में शत्रुघ्न्न प्रसाद उर्फ मोहन को संजोजक, रविन्द्र प्रसाद गुप्ता उर्फ पप्पू को संरक्षक, केके गुप्ता को सचिव, मनोज गुप्ता को उप सचिव, विनय गुप्ता को कोषाध्यक्ष राकेश कुमार को संगठन मंत्री, सुरेश प्रसाद, अजय कुमार व मनोज उर्फ हरिओम को उपाध्यक्ष, जबकि कार्यकरणी सदस्य के रूप में ओमप्रकाश, हीरालाल, उमेश गुप्ता, मनोज उर्फ बबलू, गोपाल, विश्वनाथ, विनोद, रौशन गुप्ता, कुश कुमार उर्फ (राजा) समेत 21 सदस्ययी कार्यसमिति की घोषणा की। मौके पर रामबाबू गुप्ता, तुलशी प्रसाद, रमेश कुमार, कृष्णमुरारी, गोपाल, सुनील, विनय, मनोज, गणेश सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।