संत समागम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बवाल, जमकर चली कुर्सियां

संत समागम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बवाल, जमकर चली कुर्सियां
बावाल के दौरान कुर्सी फेंकता दर्शक

- चर्चित गायिका देवी और स्थानीय गायक कल्लू के कार्यक्रम के दौरान उग्र हो गए दर्शक

- पुलिस को भांजनी पड़ी लाठी, कई दर्शकों को आई आंशिक चोटें

केटी न्यूज/बक्सर

गुरुवार की रात सनातन संस्कृतिक समागम कार्यक्रम में जमकर बवाल हो गया। चर्चित गायिका देवी के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर चढ़ते ही दर्शक काफी उतावले हो गए थे तथा मंच के करीब पहुंचने लगे थे। पुलिस तथा आयोजन समिति द्वारा जब दर्शकों को आगे बढ़ने से रोका गया तब वे उग्र हो गए तथा कुर्सिया चलाने लगे। इस दौरान वह कुछ देर के लिए अफरा तफरी जैसी स्थिति बन गई थी तथा इधर उधर भागने में लोग जख्मी भी हुए। हालांकि आयोजन समिति द्वारा आक्रोशित लोगों को शांत रहने के लिए बार बार आग्रह कर कहा जा रहा था कि आप सीसीटीवी कैमरे की नजर में है, लेकिन उनका आक्रोश कम होने का नाम नहीं ले रहा था। जानकारों का कहना है कि लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा। बताया जाता है कि चर्चित गायिका देवी निर्धारित समय से काफी देर से पहुंची थी। 

किसी को नहीं आई है गंभीर चोटें :

इधर उन्हें देखने व सुनने के लिए वहां मौजूद हजारों दर्शक उतावले हो गए थे। यही कारण है कि वे जैसे ही मंच पर चढ़ी तो उतावले दर्शक मंच के करीब पहुंचने लगे। इसी क्रम में पहले धक्का मुक्की शुरू हुई और बाद में कुर्सिया चलने लगी। करीब एक घंटे तक वहा अराजक स्थिति बनी रही। रात करीब 11 बजे माहौल शांत होने के बाद ही सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो सका। गनीमत रही कि इस बवाल में किसी को गंभीर चोटें नहीं आई है। जबकि आयोजन समिति द्वारा भी इस दौरान लोगों को बक्सर की सम्मान का हवाला दे समझाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा था। जानकारों की मानें तो आयोजन समिति द्वारा दिनेश लाला यादव उर्फ निरहुआ का कार्यक्रम तय किया गया था। लेकिन वे नहीं आ सके। उनके नहीं आने से ही देवी व कल्लू को इंगेज किया गया। इन दोनों कलाकारों के चहेतों की संख्या भी काफी अधिक है तथा बड़ी संख्या में श्रद्धालु वहा मौके पर पहुंचे थे। 

आयोजन पर कुछ असर नहीं पड़ा :

बवाल के बाद भी देर रात तक हजारों दर्शक मौजूद रहे तथा बाद में जब देवी व कल्लू ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी तो इस दौरान करतल ध्वनियों से दोनों कलाकारों की हौसला अफजाई भी की गई। गौरतलब है कि राम कर्म भूमि न्यास द्वारा बक्सर के अहिल्यानगर (अहिरौल ) में सनातन संस्कृति संत समागम तथा यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसी कार्यक्रम में रात में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया था। इसी आयोजन में बवाल हो गया। बहरहला इसका आयोजन पर कुछ असर नहीं पड़ा है तथा आयोजन अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत जारी रहा।