सोनपुर मेले में नौका दौड़ प्रतियोगिता, विजेताओं को मिली ट्रॉफी

छपरा। विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में उजले कपड़े पहने और सर पर गमछे से पगड़ी बांधे नाविकों ने बाबा हरिहर नाथ के जयकारों के बीच नौका दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया।

सोनपुर मेले में नौका दौड़ प्रतियोगिता, विजेताओं को मिली ट्रॉफी

केटी न्यूज़ / छपरा

छपरा। विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेले में उजले कपड़े पहने और सर पर गमछे से पगड़ी बांधे नाविकों ने बाबा हरिहर नाथ के जयकारों के बीच नौका दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में सोनपुर के 20 नावों पर सवार 60 नाविकों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता पुल घाट से काली घाट तक एक किलोमीटर के रास्ते में आयोजित की गई। अधिकारियों ने एसडीआरएफ की बोट पर सवार होकर पुल घाट से हरी झंडी दिखाकर नाविकों को रवाना किया और उनके जोश को बढ़ाया। 

बाबा हरिहर नाथ के जयकारे के बीच नाविक एक-दूसरे को पछाड़ते हुए जीत की ओर बढ़ रहे थे। निर्णायक मंडल काली घाट पर बैठा हुआ था। प्रतियोगिता में 16 नंबर नाव पर सवार मिठाई सहनी, राजदेव साहनी और रविंद्र सहनी ने पहला स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर 17 नंबर नाव के नाविक राजकुमार साहनी, रामशंकर साहनी और लगिंद्र साहनी रहे, जबकि तीसरे नंबर पर 4 नंबर नाव पर सवार जुगेश्वर साहनी, सोनू साहनी और धनेश साहनी रहे। अंत में सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई।