साजिश या कुछ और, ट्रेन को उड़ाने के लिए कई आपत्तिजनक सामान ट्रैक पर मिले

उत्तर प्रदेश के अनवरगंज-कासगंज रूट पर कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस 14117 रविवार रात पलटने से बच गई।

साजिश या कुछ और, ट्रेन को उड़ाने के लिए कई आपत्तिजनक सामान ट्रैक पर मिले
Accident

केटी न्यूज़/उत्तर प्रदेश 

उत्तर प्रदेश के अनवरगंज-कासगंज रूट पर कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस 14117 रविवार रात पलटने से बच गई

।इसी बीच कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ।यहां मुंढेरी क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक के बीचो बीच गैस सिलेंडर रखा गया था, जो सामने आ रही कालिंदी एक्सप्रेस से टकरा गया।टक्कर के बाद गैस सिलेंडर उछलकर दूर जाकर गिरा। ये सिलेंडर फटा नहीं और एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है।

खबर के मुताबिक कानपुर सेंट्रल से महज 30 किलोमीटर दूर शिवराजपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक पर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही थी, इसी बीच रात 8.30 बजे लोगों पायलट को ट्रेक पर एक एलपीजी सिलेंडर दिखाई दिया। लोको पायलट ने खतरे को भांपते हुए तभी इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए और फिर ट्रेन सिलेंडर से टकरा गई और दूसरी साइड में जा गिरा।इस पूरी घटना को कालिंदी एक्सप्रेस को धमाके से उड़ने की साजिश के तौर पर देखा जा रहा है।

रेलवे अथॉरिटी के द्वारा सुबह  सूचित किया गया है कि एक ट्रेन जो प्रयागराज से भिवानी की ओर जाती है और इस रूट से गुजर रही थी, तभी लोकों पायलट को ट्रैक पर सिलेंडर दिखा और उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाया। जिससे टकराकर सिलेंडर साइड जाकर गिर गया।जिसके बाद ट्रेन काफी देर तक रूकी रही।लोको पायलट की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

जांच के दौरान रेल के ट्रैक के बीच में एक एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ कांच की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ और सफेद रंग के केमिकल के साथ रखा गया था ।इसके साथ ही घटनास्थल से एक माचिस भी बरामद हुई ।ट्रेन की स्पीड कम होने की वजह से सिलेंडर पटरी से साइड में जा गिरा और फटा नहीं। पुलिस इस घटना में आतंकी एंगल से जांच में जुटी हुई है।