आकाशीय बिजली ने ली अधेड़ की जान, पसरा मातम
लगातार तीसरे दिन जिले में गई आकाशीय बिजली से जान
केटी न्यूज/राजपुर
राजपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में आकाशीय बिजली ने एक अधेड़ की जान ले ली है। मृतक टुन्नु राजभर उम्र 50 वर्ष राजापुर गांव का ही रहने वाला था। घटना रविवार दोपहर ढाई से पौने तीन बजे के आस पास की है। जानकारी के अनुसार वह घर सब्जी लेने महाबीर स्थान जा रहा था। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। बारिश के दौरान ही उसके करीब आकाशीय बिजली गिरी जिससे टुन्नु राजभर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में मातम पसर गया। बता दें कि यह लगातार तीसरा दिन है जब आकाशीय बिजली से किसी की जान गई है। इसके पहले शुक्रवार को डुमरांव थाना क्षेत्र के सुरौंधा गांव में बिजली गिरने से राजीव राम नामक एक 15 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि पांच किशोर जख्मी हुए थे। वही शनिवार को डुमरांव के ही महरौरा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 63 वर्षीय संपतिया देवी नामक एक महिला की मौत हुई थी। वही रविवार को राजापुर में स्पर्शाघात ने टुन्नु राजभर की जान ले ली है। जिले में लगातार आकाशीय बिजली से हो रही मौतों के बाद लोगों में भय व्याप्त है।
आकाशीय बिजली गिरने से झटका मशीन खराब व फसल झुलसा
केटी न्यूज/केसठ
रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से केसठ भट्ठा डेरा निवासी किसान राजू सिंह के खेत में लगे झटका मशीन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। वही आस पास के फसल झुलस गए है। जिससे पीड़ित किसानों में मायूसी छाई है। ज्ञात हो कि गुरुवार को ही रामपुर में आकाशीय बिजली से एक दुधारू पशु की मौत हो गई थी। वही तीन ट्रांसफार्मर भी जल गए थे। जबकि एक जेनरेटर भी फट गया था। बरसात शुरू होते ही प्रखंड में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं बढ़ गई है।